देवघर जिले के देवघर कॉलेज में मतगणना सुबह 8 बजे से हो रही है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. देवघर कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में जाने के पूर्व एजेंटों की लंबी कतार लगी थी. मतगणना के लिए अंदर जाने के लिए एजेंट कतार में लगे थे. अंदर जाने से पहले कड़ाई से जांच की गयी. इस दौरान मतगणना स्थल का देवघर अधीक्षक सुभास चंद्र जाट ने निरीक्षण किया.जीत की बात करें तो मोहनपुर प्रखंड से बाड़ा पंचायत से विष्णु महतो विजय रहे और देवीपुर प्रखंड से धोबाना पंचायत से उमा देवी. वही देवघर की बात करे तो झिलुवाचांदडीह पंचायत से वीरेंद्र यादव ने जीत हासिल की.
पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती - झारखंड में पंचायत चुनाव
14:10 May 17
देवघर में आने लगे परिणाम
13:27 May 17
धनबाद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
धनबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित इलाके तोपचांची, टुंडी और पूर्वी टुंडी में मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. आज सरायढेला के कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में प्रथम चरण में हुए मतदान के मतों की गिनती जारी है. सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू कर दी गई है. रात के आठ बजे तक मतों की गिनती की प्रकिया चलेगी. आठ बजे गिनती की प्रकिया बंद कर स्ट्रॉन्ग रूम को सील कर दिया जाएगा. बुधवार को फिर से पूरी प्रक्रिया के तहत मतों की गिनती शुरू की जाएगी. नेहरू कॉम्प्लेक्स के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. तोपचांची, टुंडी और पूर्वी टुंडी तीनों प्रखंडों के मतों की गिनती के लिए अलग अलग 18-18 टेबल लगाए गए हैं. प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ बाहर देखने को मिल रही है. कुल 1556 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. उम्मीदवार और उनके समर्थकों में उत्सुकता देखी जा रही है. तोपचांची में 19 राउंड, टुंडी में 13 राउंड पूर्वी टुंडी में सात राउंड में प्रक्रिया पूरी होगी. हर प्रखंड के लिए 18 टेबल लगाए गए हैं. हर टेबल पर तीन टीम कर्मचारी काउंटिंग में लगे हैं. डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि गिनती की प्रकिया पहले दिन होने के कारण थोड़े विलंब से शुरू हुई है. सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक गिनती चलेगी. इसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम को सील कर दी जाएगी. बुधवार को फिर से काउंटिंग की प्रकिया शुरू की जाएगी. वहीं धनबाद डीसी संदीप कुमार ने बताया कि तोपचांची के लिए 19 राउंड, टुंडी के लिए 12 राउंड और पूर्वी टुंडी की सात राउंड में काउंटिंग की प्रक्रिया चल रही है. संभवतः आज पूर्वी टुंडी की काउंटिंग पूरी कर ली जाएगी. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रात आठ बजे तक काउंटिंग की प्रकिया चलेगी. फिर बुधवार को काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी जाएगी.
13:15 May 17
रामगढ़ में शांतिपूर्ण और कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना
रामगढ़ जिले में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीन प्रखंड गोला, दुलमी और चितरपुर के 672 पदों के लिये आज सुबह 8 बजे से ही मतगणना कार्य शुरू हुआ है. इस मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थकों की काफी भीड़ रामगढ़ कॉलेज मतगणना केंद्र परिसर में है. जिला प्रसाशन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जांच के बाद ही मतगणना केंद्र में किसी को प्रवेश की इजाजत दी गई है. रामगढ़ जिले के तीन प्रखंड गोला दुलमी और चितरपुर प्रखंड से कुल 672 पदो की मतगणना के जरिये चुनावी रिजल्ट की प्रक्रिया चल रही है. जिसमे पंचायत सदस्य के लिए 565 पद, मुखिया के लिए 44 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 57 पद हैं तो वहीं जिला परिषद सदस्य के लिए 6 पद हैं. प्रथम चरण के चुनाव में 672 पदों के लिए कुल 1187 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिला परिषद सदस्य के लिए 27 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के लिए 175 उम्मीदवार, मुखिया के लिए 310 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 675 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिले की डीसी माधवी मिश्रा ने बताया की मतगणना कार्य जारी है, निष्पक्ष मतगणना के लिये चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. शांतिपूर्ण मतगणना चल रही है.
13:08 May 17
चाईबासा में भी मतगणना जारी
चाईबासा: चक्रधरपुर असंतलिया स्थित कोर्ट भवन में प्रथम चरण की मतगणना प्रारंभ हो गई है. यहां मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. अभ्यर्थी सहित उनके प्रतिनिधि के साथ सभी मतदानकर्मी और सहायक उपस्थित हैं. चक्रधरपुर में चार रूम में 42 टेबल बनाये गए हैं. जहां छह से सात राउंड गिनती चलेगी र सोनुवा के दो रूम में 20 टेबल, बंदगांव के 03 रूम में 30 टेबल और गोइलकेरा के दो रुम में 20 टेबल साथ ही साथ फायर और हेल्थ का स्पेसिफिक डायरेक्शन उपायुक्त के द्वारा देते हुए व्यवस्था बहाल की गई है. वहीं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मतगणना शुरू होते ही जीत का समीकरण बनाते देखें गए.
12:51 May 17
पाकुड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी
प्रथम चरण में पाकुड़ सदर प्रखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से शुरू हुई. मतपेटी खुलते ही 1372 वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों की धड़कने तेज होने लगी है. मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 7 बजे से ही प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता व समर्थक पहुंचने लगे थे. सुबह के लगभग 7.30 बजे प्रत्याशियों व प्रेक्षक की मौजूदगी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वज्रगृह का सील खुलवाया और उनके बाद मतपेटी को काउंटिंग टेबल में पहुंचाया गया. प्रशासन द्वारा मतों की गणना के लिए 25 टेबल लगाया गया है. जिसमें सौ कर्मियों को गणना के लिए लगाया गया है. प्रथम राउंड में मतों की गिनती जारी है. मतगणना स्थल में भारी मात्रा में जवानों व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. मतगणना हॉल में प्रवेश करने वाले प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं की पहचान पत्र की जांच तथा उसके शरीर की तलाशी के बाद उसे प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से आधा दर्जन स्थानों में चेकनाका लगाया है साथ ही दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. सुरक्षा की कमान खुद एसपी हृदीप पी जनार्दनन संभाले हुए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने बताया कि मतों की गिनती जारी है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था भी यहां दुरुस्त है.
11:14 May 17
बोकारो में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी
बोकारो के सेक्टर 2D स्थित मतगणना केंद्र में मतगणना जारी है. प्रथम चरण में पेटरवार और गोमिया में चुनाव हुए हैं. उसी की मतगणना हो रही है. गोमिया प्रखंड की मतगणना के लिए दो मतगणना हॉल बनाया गया है. पेटरवार प्रखंड के लिए एक मतगणना हॉल बनाया गया है. गोमिया प्रखंड के मतगणना हॉल संख्या एक में हुरलुंग पंचायत के 15 वार्ड और बड़की सीधावार पंचायत के 3 वार्ड, गोमिया प्रखंड के मतगणना हॉल संख्या दो में पचमो पंचायत के 12 वार्ड और तिलैया पंचायत के 6 वार्ड और पेटरवार प्रखंड के हॉल एक में अरजुवा पंचायत के 12 और पतकी पंचायत के 4 वार्डो की गिनती हो रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि पेटरवार प्रखंड की मतगणना के लिए कुल 16 टेबल लगाया गया है. जबकि, गोमिया प्रखंड के लिए कुल 36 टेबल (दो हॉल में 18 – 18 टेबल) लगाया गया है. सभी टेबलों पर पर्याप्त संख्या में मतगणना कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. गोमिया और पेटरवार प्रखंडों में कुल 1702 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. मतपेटी में बंद मतपत्रों की गणना व परिणाम आने के साथ ही इनकी किस्मत का फैसला हो जाएगा. कुल प्रत्याशियों में वार्ड सदस्य पद के लिए 1031, मुखिया पद के लिए 375, पंचायत सदस्य समिति के लिए 250 एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 46 प्रत्याशी हैं. इसमें दोनों प्रखंडों के कुल 284 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जिसमें 280 वार्ड सदस्य पद के लिए एवं 04 प्रत्याशी पंचायत सदस्य समिति पद शामिल हैं.
10:18 May 17
लातेहार में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना
लातेहार जिले में प्रथम चरण की मतगणना का कार्य आरंभ कर दिया गया है. पहले चरण में लातेहार के परसही पंचायत चंदवा के वनहरदी पंचायत और सरयू के गणेशपुर पंचायत के मतों की गिनती की जा रही है. मतगणना को लेकर मतदान केंद्र पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. दरअसल गत 14 मई को लातेहार जिले में 3 प्रखंडों के कुल 38 पंचायतों में मतदान हुए थे. इन पंचायतों में हुए मतदान की मतगणना का कार्य आरंभ किया गया है. सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हुआ है. मतगणना के दौरान एक पंचायत में पड़े मत की गिनती की जा रही है. इसमें वार्ड सदस्य की मत की गिनती पहले हो रही है. इसके बाद मुखिया कीमत की गिनती होगी. उसके बाद पंचायत समिति सदस्य और अंतिम में जिला परिषद सदस्य को मिले मतों की गिनती होगी. एक पंचायत की मतगणना का कार्य पूर्ण होने के बाद दूसरे पंचायत की मतपेटी को खोला जाएगा. मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र पर भारी भीड़ लगी हुई है. यहां सुरक्षा के भी व्यापक व्यवस्था की गई है.
10:13 May 17
धनबाद में काउंटिंग शुरू
धनबाद के कोयला नगर नेहरू कॉम्प्लेक्स में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण में तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में हुए मतदान की काउंटिंग शुरू
09:44 May 17
दुमका में चार प्रखंडों के 1620 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
दुमका जिले के 4 प्रखंडों में 14 मई को हुए पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती आज शुरू हो गई है. शुरुआत में मतपत्रों का बंडल बनाया जा रहा है. वोटों की गिनती रात 8:00 बजे तक चलेगी. अगर सारे परिणाम सामने नहीं आते हैं तो कल सुबह फिर 8:00 बजे से गिनती शुरू होगी. आज जो मतों की गिनती हो रही है उसमें 1620 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. हम आपको बता दें कि प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 89 हजार थी जिसमें 1 लाख 95 हजार 884 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आज 68 पंचायत के 68 मुखिया, 80 पंचायत समिति सदस्य, 8 जिला परिषद सदस्य और 814 वार्ड सदस्य चुने जाएंगे. राजकीय पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में मतों की गिनती हो रही है. इंजीनियरिंग कॉलेज में रामगढ़ प्रखंड के वोटों की गिनती हो रही है. जबकि राजकीय पॉलिटेक्निक में शिकारीपाड़ा, गोपीकांदर और काठीकुंड प्रखंड की मतगणना हो रही है.
08:46 May 17
रांची में मतगणना शुरू
रांचीः पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान की काउंटिंग शुरू हो गई है. रांची के चार प्रखंडों में हुए मतदान की काउंटिंग पंडरा बाजार समिति में हो रही है. काउंटिंग स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. स्ट्रांग रुम से बैलेट बॉक्स निकालकर कॉउटिंग हॉल लाया गया. कॉउटिंग सेंटर पर प्रखंडवार हॉल बनाया गया है. जहां हरेक टेबल पर एक बूथ का मतगणना की जा रही है. बैलेट बॉक्स में पड़े मतपत्रों को सबसे पहले मिलाया जाता है. उसके बाद वार्ड सदस्य मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए पड़े वोट का बंडल अलग अलग बनाया जाता है. सबसे पहले वार्ड सदस्य का रिजल्ट घोषित हो रहे हैं.
रांची के पंडरा में चल रही है कॉउटिंगः रांची के पंडरा बाजार समिति में कॉउटिंग जारी है. पहले चरण में रांची के चार प्रखंड बुंडू, तमाड़, राहे और सोनाहातू में मतदान हुए थे. पंडरा बाजार समिति काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं. मतगणना स्थल के अंदर प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि के अलावे अन्य किसी के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. जिला प्रशासन के पदाधिकारी मतगणना स्थल पर चौकसी बनाये हुए हैं. चुनाव परिणाम दोपहर से आने शुरू हो जायेंगे. मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़ नहीं लगेगी. जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल के बाहर 144 लगा दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा है कि सभी कॉउटिंग सेंटर पर मतगणना सुचारू रुप से चल रहा है. काउंटिंग के दौरान कोई शिकायत आने पर आयोग हस्तक्षेप करेगा. प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि नियमानुसार काउटिंग पर आपत्ति जताते हैं तो उसपर जिला प्रशासन विचारोपरांत निर्णय लेगी.
08:40 May 17
पलामू और दुमका में मतगणना शुरू
पलामू के तीनों मतगणना केंद्र पर शुरू हुई गिनती. दुमका के चार प्रखंडों में मतगणना का काम शुरू, मतपत्रों को किया जा रहा है एकत्रित, उसके बाद बनाया जाएगा बंडल
08:35 May 17
गिरिडीह में काउंटिंग शुरू
गिरिडीह: तीन प्रखंड के पंचायतों की मतगणना शुरू, बूथ नंबर एक से शुरू की गई मतों की गिनती
08:31 May 17
पाकुड़ और हजारीबाग में खोला गया वज्रगृह
पाकुड़ में प्रत्याशियों एवं प्रेक्षक की मौजूदगी में वज्रगृह खोला गया. कड़ी सुरक्षा के बीच हजारीबाग में भी मतगणना का कार्य शुरू, खोला गया वज्रगृह.
07:47 May 17
पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना
रांचीः झारखंड में पहले चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना आज शुरू हो गई है. पहले चरण में 21 जिलों के 72 प्रखंडों में चुनाव हुए थे. जिसमें 68.15% मतदान हुआ था. पहले चरण की मतगणना 21 जिलों के अनुमंडल मुख्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र पर हो रही है.
14:10 May 17
देवघर में आने लगे परिणाम
देवघर जिले के देवघर कॉलेज में मतगणना सुबह 8 बजे से हो रही है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. देवघर कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में जाने के पूर्व एजेंटों की लंबी कतार लगी थी. मतगणना के लिए अंदर जाने के लिए एजेंट कतार में लगे थे. अंदर जाने से पहले कड़ाई से जांच की गयी. इस दौरान मतगणना स्थल का देवघर अधीक्षक सुभास चंद्र जाट ने निरीक्षण किया.जीत की बात करें तो मोहनपुर प्रखंड से बाड़ा पंचायत से विष्णु महतो विजय रहे और देवीपुर प्रखंड से धोबाना पंचायत से उमा देवी. वही देवघर की बात करे तो झिलुवाचांदडीह पंचायत से वीरेंद्र यादव ने जीत हासिल की.
13:27 May 17
धनबाद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
धनबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित इलाके तोपचांची, टुंडी और पूर्वी टुंडी में मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. आज सरायढेला के कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में प्रथम चरण में हुए मतदान के मतों की गिनती जारी है. सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू कर दी गई है. रात के आठ बजे तक मतों की गिनती की प्रकिया चलेगी. आठ बजे गिनती की प्रकिया बंद कर स्ट्रॉन्ग रूम को सील कर दिया जाएगा. बुधवार को फिर से पूरी प्रक्रिया के तहत मतों की गिनती शुरू की जाएगी. नेहरू कॉम्प्लेक्स के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. तोपचांची, टुंडी और पूर्वी टुंडी तीनों प्रखंडों के मतों की गिनती के लिए अलग अलग 18-18 टेबल लगाए गए हैं. प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ बाहर देखने को मिल रही है. कुल 1556 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. उम्मीदवार और उनके समर्थकों में उत्सुकता देखी जा रही है. तोपचांची में 19 राउंड, टुंडी में 13 राउंड पूर्वी टुंडी में सात राउंड में प्रक्रिया पूरी होगी. हर प्रखंड के लिए 18 टेबल लगाए गए हैं. हर टेबल पर तीन टीम कर्मचारी काउंटिंग में लगे हैं. डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि गिनती की प्रकिया पहले दिन होने के कारण थोड़े विलंब से शुरू हुई है. सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक गिनती चलेगी. इसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम को सील कर दी जाएगी. बुधवार को फिर से काउंटिंग की प्रकिया शुरू की जाएगी. वहीं धनबाद डीसी संदीप कुमार ने बताया कि तोपचांची के लिए 19 राउंड, टुंडी के लिए 12 राउंड और पूर्वी टुंडी की सात राउंड में काउंटिंग की प्रक्रिया चल रही है. संभवतः आज पूर्वी टुंडी की काउंटिंग पूरी कर ली जाएगी. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रात आठ बजे तक काउंटिंग की प्रकिया चलेगी. फिर बुधवार को काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी जाएगी.
13:15 May 17
रामगढ़ में शांतिपूर्ण और कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना
रामगढ़ जिले में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीन प्रखंड गोला, दुलमी और चितरपुर के 672 पदों के लिये आज सुबह 8 बजे से ही मतगणना कार्य शुरू हुआ है. इस मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थकों की काफी भीड़ रामगढ़ कॉलेज मतगणना केंद्र परिसर में है. जिला प्रसाशन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जांच के बाद ही मतगणना केंद्र में किसी को प्रवेश की इजाजत दी गई है. रामगढ़ जिले के तीन प्रखंड गोला दुलमी और चितरपुर प्रखंड से कुल 672 पदो की मतगणना के जरिये चुनावी रिजल्ट की प्रक्रिया चल रही है. जिसमे पंचायत सदस्य के लिए 565 पद, मुखिया के लिए 44 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 57 पद हैं तो वहीं जिला परिषद सदस्य के लिए 6 पद हैं. प्रथम चरण के चुनाव में 672 पदों के लिए कुल 1187 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिला परिषद सदस्य के लिए 27 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के लिए 175 उम्मीदवार, मुखिया के लिए 310 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 675 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिले की डीसी माधवी मिश्रा ने बताया की मतगणना कार्य जारी है, निष्पक्ष मतगणना के लिये चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. शांतिपूर्ण मतगणना चल रही है.
13:08 May 17
चाईबासा में भी मतगणना जारी
चाईबासा: चक्रधरपुर असंतलिया स्थित कोर्ट भवन में प्रथम चरण की मतगणना प्रारंभ हो गई है. यहां मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. अभ्यर्थी सहित उनके प्रतिनिधि के साथ सभी मतदानकर्मी और सहायक उपस्थित हैं. चक्रधरपुर में चार रूम में 42 टेबल बनाये गए हैं. जहां छह से सात राउंड गिनती चलेगी र सोनुवा के दो रूम में 20 टेबल, बंदगांव के 03 रूम में 30 टेबल और गोइलकेरा के दो रुम में 20 टेबल साथ ही साथ फायर और हेल्थ का स्पेसिफिक डायरेक्शन उपायुक्त के द्वारा देते हुए व्यवस्था बहाल की गई है. वहीं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मतगणना शुरू होते ही जीत का समीकरण बनाते देखें गए.
12:51 May 17
पाकुड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी
प्रथम चरण में पाकुड़ सदर प्रखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से शुरू हुई. मतपेटी खुलते ही 1372 वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों की धड़कने तेज होने लगी है. मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 7 बजे से ही प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता व समर्थक पहुंचने लगे थे. सुबह के लगभग 7.30 बजे प्रत्याशियों व प्रेक्षक की मौजूदगी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वज्रगृह का सील खुलवाया और उनके बाद मतपेटी को काउंटिंग टेबल में पहुंचाया गया. प्रशासन द्वारा मतों की गणना के लिए 25 टेबल लगाया गया है. जिसमें सौ कर्मियों को गणना के लिए लगाया गया है. प्रथम राउंड में मतों की गिनती जारी है. मतगणना स्थल में भारी मात्रा में जवानों व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. मतगणना हॉल में प्रवेश करने वाले प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं की पहचान पत्र की जांच तथा उसके शरीर की तलाशी के बाद उसे प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से आधा दर्जन स्थानों में चेकनाका लगाया है साथ ही दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. सुरक्षा की कमान खुद एसपी हृदीप पी जनार्दनन संभाले हुए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने बताया कि मतों की गिनती जारी है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था भी यहां दुरुस्त है.
11:14 May 17
बोकारो में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी
बोकारो के सेक्टर 2D स्थित मतगणना केंद्र में मतगणना जारी है. प्रथम चरण में पेटरवार और गोमिया में चुनाव हुए हैं. उसी की मतगणना हो रही है. गोमिया प्रखंड की मतगणना के लिए दो मतगणना हॉल बनाया गया है. पेटरवार प्रखंड के लिए एक मतगणना हॉल बनाया गया है. गोमिया प्रखंड के मतगणना हॉल संख्या एक में हुरलुंग पंचायत के 15 वार्ड और बड़की सीधावार पंचायत के 3 वार्ड, गोमिया प्रखंड के मतगणना हॉल संख्या दो में पचमो पंचायत के 12 वार्ड और तिलैया पंचायत के 6 वार्ड और पेटरवार प्रखंड के हॉल एक में अरजुवा पंचायत के 12 और पतकी पंचायत के 4 वार्डो की गिनती हो रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि पेटरवार प्रखंड की मतगणना के लिए कुल 16 टेबल लगाया गया है. जबकि, गोमिया प्रखंड के लिए कुल 36 टेबल (दो हॉल में 18 – 18 टेबल) लगाया गया है. सभी टेबलों पर पर्याप्त संख्या में मतगणना कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. गोमिया और पेटरवार प्रखंडों में कुल 1702 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. मतपेटी में बंद मतपत्रों की गणना व परिणाम आने के साथ ही इनकी किस्मत का फैसला हो जाएगा. कुल प्रत्याशियों में वार्ड सदस्य पद के लिए 1031, मुखिया पद के लिए 375, पंचायत सदस्य समिति के लिए 250 एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 46 प्रत्याशी हैं. इसमें दोनों प्रखंडों के कुल 284 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जिसमें 280 वार्ड सदस्य पद के लिए एवं 04 प्रत्याशी पंचायत सदस्य समिति पद शामिल हैं.
10:18 May 17
लातेहार में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना
लातेहार जिले में प्रथम चरण की मतगणना का कार्य आरंभ कर दिया गया है. पहले चरण में लातेहार के परसही पंचायत चंदवा के वनहरदी पंचायत और सरयू के गणेशपुर पंचायत के मतों की गिनती की जा रही है. मतगणना को लेकर मतदान केंद्र पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. दरअसल गत 14 मई को लातेहार जिले में 3 प्रखंडों के कुल 38 पंचायतों में मतदान हुए थे. इन पंचायतों में हुए मतदान की मतगणना का कार्य आरंभ किया गया है. सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हुआ है. मतगणना के दौरान एक पंचायत में पड़े मत की गिनती की जा रही है. इसमें वार्ड सदस्य की मत की गिनती पहले हो रही है. इसके बाद मुखिया कीमत की गिनती होगी. उसके बाद पंचायत समिति सदस्य और अंतिम में जिला परिषद सदस्य को मिले मतों की गिनती होगी. एक पंचायत की मतगणना का कार्य पूर्ण होने के बाद दूसरे पंचायत की मतपेटी को खोला जाएगा. मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र पर भारी भीड़ लगी हुई है. यहां सुरक्षा के भी व्यापक व्यवस्था की गई है.
10:13 May 17
धनबाद में काउंटिंग शुरू
धनबाद के कोयला नगर नेहरू कॉम्प्लेक्स में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण में तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में हुए मतदान की काउंटिंग शुरू
09:44 May 17
दुमका में चार प्रखंडों के 1620 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
दुमका जिले के 4 प्रखंडों में 14 मई को हुए पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती आज शुरू हो गई है. शुरुआत में मतपत्रों का बंडल बनाया जा रहा है. वोटों की गिनती रात 8:00 बजे तक चलेगी. अगर सारे परिणाम सामने नहीं आते हैं तो कल सुबह फिर 8:00 बजे से गिनती शुरू होगी. आज जो मतों की गिनती हो रही है उसमें 1620 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. हम आपको बता दें कि प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 89 हजार थी जिसमें 1 लाख 95 हजार 884 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आज 68 पंचायत के 68 मुखिया, 80 पंचायत समिति सदस्य, 8 जिला परिषद सदस्य और 814 वार्ड सदस्य चुने जाएंगे. राजकीय पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में मतों की गिनती हो रही है. इंजीनियरिंग कॉलेज में रामगढ़ प्रखंड के वोटों की गिनती हो रही है. जबकि राजकीय पॉलिटेक्निक में शिकारीपाड़ा, गोपीकांदर और काठीकुंड प्रखंड की मतगणना हो रही है.
08:46 May 17
रांची में मतगणना शुरू
रांचीः पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान की काउंटिंग शुरू हो गई है. रांची के चार प्रखंडों में हुए मतदान की काउंटिंग पंडरा बाजार समिति में हो रही है. काउंटिंग स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. स्ट्रांग रुम से बैलेट बॉक्स निकालकर कॉउटिंग हॉल लाया गया. कॉउटिंग सेंटर पर प्रखंडवार हॉल बनाया गया है. जहां हरेक टेबल पर एक बूथ का मतगणना की जा रही है. बैलेट बॉक्स में पड़े मतपत्रों को सबसे पहले मिलाया जाता है. उसके बाद वार्ड सदस्य मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए पड़े वोट का बंडल अलग अलग बनाया जाता है. सबसे पहले वार्ड सदस्य का रिजल्ट घोषित हो रहे हैं.
रांची के पंडरा में चल रही है कॉउटिंगः रांची के पंडरा बाजार समिति में कॉउटिंग जारी है. पहले चरण में रांची के चार प्रखंड बुंडू, तमाड़, राहे और सोनाहातू में मतदान हुए थे. पंडरा बाजार समिति काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं. मतगणना स्थल के अंदर प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि के अलावे अन्य किसी के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. जिला प्रशासन के पदाधिकारी मतगणना स्थल पर चौकसी बनाये हुए हैं. चुनाव परिणाम दोपहर से आने शुरू हो जायेंगे. मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़ नहीं लगेगी. जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल के बाहर 144 लगा दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा है कि सभी कॉउटिंग सेंटर पर मतगणना सुचारू रुप से चल रहा है. काउंटिंग के दौरान कोई शिकायत आने पर आयोग हस्तक्षेप करेगा. प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि नियमानुसार काउटिंग पर आपत्ति जताते हैं तो उसपर जिला प्रशासन विचारोपरांत निर्णय लेगी.
08:40 May 17
पलामू और दुमका में मतगणना शुरू
पलामू के तीनों मतगणना केंद्र पर शुरू हुई गिनती. दुमका के चार प्रखंडों में मतगणना का काम शुरू, मतपत्रों को किया जा रहा है एकत्रित, उसके बाद बनाया जाएगा बंडल
08:35 May 17
गिरिडीह में काउंटिंग शुरू
गिरिडीह: तीन प्रखंड के पंचायतों की मतगणना शुरू, बूथ नंबर एक से शुरू की गई मतों की गिनती
08:31 May 17
पाकुड़ और हजारीबाग में खोला गया वज्रगृह
पाकुड़ में प्रत्याशियों एवं प्रेक्षक की मौजूदगी में वज्रगृह खोला गया. कड़ी सुरक्षा के बीच हजारीबाग में भी मतगणना का कार्य शुरू, खोला गया वज्रगृह.
07:47 May 17
पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना
रांचीः झारखंड में पहले चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना आज शुरू हो गई है. पहले चरण में 21 जिलों के 72 प्रखंडों में चुनाव हुए थे. जिसमें 68.15% मतदान हुआ था. पहले चरण की मतगणना 21 जिलों के अनुमंडल मुख्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र पर हो रही है.