ETV Bharat / city

झारखंड में बुधवार को मिले 128 कोरोना मरीज, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1551 - झारखंड में कोरोना लाइव अपडेट

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2,79,721 पार कर गई है. देश में 1,35,063 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 1,36,863 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 7,780 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 10:36 PM IST

रांची: राज्य में जैसे-जैसे लॉकडाउन की पाबंदियों में ढ़ील दी जा रही है, वैसे-वैसे संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को पूरे राज्य में 128 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. वहीं रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में बुधवार को 62 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कुल 603 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था. उन्होंने बताया कि 62 पॉजिटिव केस में सिमडेगा जिले से 31, कोडरमा जिले से 12, चतरा से 5, हजारीबाग से 7, पलामू से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

अगर सोमवार की बात करें तो पूरे राज्य में 187 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं मंगलवार को रिम्स के कोविड अस्पताल में कोरोना से ग्रसित एक और महिला की मौत हो गई है. बोकारो की रहने वाली थी महिला. रांची के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसको लेकर राज्य में अब तक कोरोना से 8 लोगों की मौत हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
पूर्वी सिंहभूम19433
रांची15212303
हजारीबाग12365
गढ़वा8658
धनबाद11451
कोडरमा782901
सिमडेगा1783201
रामगढ़8810
गुमला5706
पलामू3126
बोकारो261502
गिरिडीह331401
सरायकेला2706
पश्चिमी सिंहभूम2506
लातेहार4007
खूंटी13 02
लोहरदगा3006
देवघर1005
पाकुड़1703
दुमका0402
साहिबगंज03
जामताड़ा2802
चतरा2401
गोड्डा0101
कुल24155155908
Note: राज्य में अभी कुल 874 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: राज्य में जैसे-जैसे लॉकडाउन की पाबंदियों में ढ़ील दी जा रही है, वैसे-वैसे संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को पूरे राज्य में 128 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. वहीं रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में बुधवार को 62 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कुल 603 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था. उन्होंने बताया कि 62 पॉजिटिव केस में सिमडेगा जिले से 31, कोडरमा जिले से 12, चतरा से 5, हजारीबाग से 7, पलामू से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

अगर सोमवार की बात करें तो पूरे राज्य में 187 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं मंगलवार को रिम्स के कोविड अस्पताल में कोरोना से ग्रसित एक और महिला की मौत हो गई है. बोकारो की रहने वाली थी महिला. रांची के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसको लेकर राज्य में अब तक कोरोना से 8 लोगों की मौत हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
पूर्वी सिंहभूम19433
रांची15212303
हजारीबाग12365
गढ़वा8658
धनबाद11451
कोडरमा782901
सिमडेगा1783201
रामगढ़8810
गुमला5706
पलामू3126
बोकारो261502
गिरिडीह331401
सरायकेला2706
पश्चिमी सिंहभूम2506
लातेहार4007
खूंटी13 02
लोहरदगा3006
देवघर1005
पाकुड़1703
दुमका0402
साहिबगंज03
जामताड़ा2802
चतरा2401
गोड्डा0101
कुल24155155908
Note: राज्य में अभी कुल 874 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jun 10, 2020, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.