रांची: राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को पलामू में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी छत्तीसगढ़ से पलामू लौटे हैं और आइसोलेशन वार्ड में हैं. तीन नए कोरोना पॉजिटिव पहले के पांच वाले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में थे. इसी तरह पलामू में अब कुल मरीजों की संख्या 15 हो गई है, जिसमें 3 मरीज ठीक हो चुके हैं.
बुधवार को भी झारखंड के 3 जिलों से कुल 8 संक्रमित मरीज पाए गए
वहीं, बुधवार को भी झारखंड के 3 जिलों से कुल 8 संक्रमित मरीज पाए गए थे. जिसमें गिरिडीह जिले से 4, कोडरमा से दो और रांची जिले से भी दो संक्रमित मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई.
87 मरीज हुए ठीक
एक तरफ अगर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी ओर राहत की बात यह है कि इस खतरनाक वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब तक पूरे राज्य में 87 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 190
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी कि पलामू से सात मरीज मिले, जमशेदपुर से एक और कोडरमा से एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 190 हो गई है.
विभिन्न जिलों में मरीजों की संख्या
- रांची - 97
- बोकारो - 10
- जमशेदपुर- 03
- हजारीबाग- 10
- पलामू - 15
- धनबाद- 04
- देवघर- 04
- सिमडेगा- 02
- कोडरमा- 06
- गिरिडीह- 10
- गढ़वा- 23
- लातेहार- 01
- जामताड़ा- 02
- गोड्डा- 01
- दुमका- 02