जामताड़ा: जिले में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के चपेट में आकर एक दिन में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि 296 लोग संक्रमित हुए हैं.
LIVE UPDATES: झारखंड में कोरोना से जुड़ी पल पल की खबर
21:19 April 23
जामताड़ा: पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत, 296 लोग हुए संक्रमित
20:05 April 23
खूंटी में कोरोना के मरीजों के लिए 76 नए बेड
खूंटी: जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 1300 से भी पार हो गई है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना के खिलाफ युद्ध के लिए जिला पूरी तरह से तैयार हो गया है. जिले में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए 76 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जिला प्रशासन और बेड बढ़ाने और आवश्यक संसाधन जुटाने में जुट गया है.
20:00 April 23
CM हेमंत सोरेन ने इटकी में नए अस्पताल भवन का किया निरीक्षण
रांची: इटकी स्थित टीबी सैनिटोरियम में जल्द कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू होगा. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां उपलब्ध सुविधाओं का शुक्रवार को निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. लेकिन, उस हिसाब से यहां के अस्पतालों में सुविधाएं कम पड़ रही हैं. खासकर ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और आईसीयू की कमी सबसे ज्यादा देखी जा रही है. सीएम ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास बेडों की संख्या बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति को सामान्य बनाए रखना है. इसी के मद्देनजर इटकी टीबी सैनिटोरियम में भी बेड और मानव बल बढ़ाने, ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ अन्य चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि कोविड-19 अस्पताल के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सके.
13:11 April 23
MMCH में ऑक्सीजन खत्म
पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म हो गया है. हॉस्पिटल में 40 से अधिक कोविड-19 के मरीज भर्ती है. जिन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है. ईटीवी भारत ने MMCH के कोविड-19 वार्ड का जायजा लिया और हालातों का जाना. ऑक्सीजन खत्म होने के बाद मरीज के परिजन सकते में आ गए हैं. करीब पांच मरीजों को ही ऑक्सीजन मिल पा रहा है. ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर वार्ड में नीचे रखे हुए थे.
13:06 April 23
झारखंड से यूपी के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना
यूपी के लखनऊ से चलकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस 3 टैंकरों के साथ सेल के बोकारो स्टील प्लांट पहुंची, जहां से लगभग 50 टन लिक्विड ऑक्सीजन यूपी भेजी गयी. ऑक्सीजन एक्सप्रेस गुरुवार की रात में बोकारो पहुंची थी, जिसके बाद स्टील प्लांट से टैंकरों में लिक्विड ऑक्सीजन की फीलिंग की गई. 21 अप्रैल को ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ से बोकारो के लिए चली थी. बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने बताया कि स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में तीन टैंकर आए थे, जिसमें लगभग 50 टन लिक्विड ऑक्सीजन भेजी गई है. उन्होंने बताया कि प्लांट से अभी तक देश के विभिन्न राज्यों में जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ शामिल है.
11:32 April 23
झारखंड में कोरोना
रांचीः कोरोना का प्रकोप हर रोज बढ़ता ही जा रहा है. झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब यह आंकड़ा 40हजार के पार पहुंच गया है. वहीं 17सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को राज्य में 7595 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं केवल गुरुवार को 106 लोगों की मौत हो गई. रांची में सबसे अधिक 1,467 केस आए.
कोरोना जानलेवा साबित हो रही है. लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. कोरोना ने हर वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में लिया है. लोहरदगा के पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर दुखा भगत का शुक्रवार को निधन हो गया. दुखा भगत का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान जांच में वो कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.
झारखंड सरकार ने राज्य में फ्री वैक्सीनेशन का फैसला लिया है. सरकार 18 से 45 साल के लोगों को फ्री में टीका देगी. राज्य के 1 करोड़ 57 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा. सरकारी और निजी अस्पतालों में यह अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी दी है. इस संबंध में सारी तैयारी पूरी करने के बाद मुख्यमंत्री विधिवत इसकी घोषणा करेंगे.
21:19 April 23
जामताड़ा: पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत, 296 लोग हुए संक्रमित
जामताड़ा: जिले में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के चपेट में आकर एक दिन में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि 296 लोग संक्रमित हुए हैं.
20:05 April 23
खूंटी में कोरोना के मरीजों के लिए 76 नए बेड
खूंटी: जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 1300 से भी पार हो गई है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना के खिलाफ युद्ध के लिए जिला पूरी तरह से तैयार हो गया है. जिले में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए 76 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जिला प्रशासन और बेड बढ़ाने और आवश्यक संसाधन जुटाने में जुट गया है.
20:00 April 23
CM हेमंत सोरेन ने इटकी में नए अस्पताल भवन का किया निरीक्षण
रांची: इटकी स्थित टीबी सैनिटोरियम में जल्द कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू होगा. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां उपलब्ध सुविधाओं का शुक्रवार को निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. लेकिन, उस हिसाब से यहां के अस्पतालों में सुविधाएं कम पड़ रही हैं. खासकर ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और आईसीयू की कमी सबसे ज्यादा देखी जा रही है. सीएम ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास बेडों की संख्या बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति को सामान्य बनाए रखना है. इसी के मद्देनजर इटकी टीबी सैनिटोरियम में भी बेड और मानव बल बढ़ाने, ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ अन्य चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि कोविड-19 अस्पताल के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सके.
13:11 April 23
MMCH में ऑक्सीजन खत्म
पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म हो गया है. हॉस्पिटल में 40 से अधिक कोविड-19 के मरीज भर्ती है. जिन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है. ईटीवी भारत ने MMCH के कोविड-19 वार्ड का जायजा लिया और हालातों का जाना. ऑक्सीजन खत्म होने के बाद मरीज के परिजन सकते में आ गए हैं. करीब पांच मरीजों को ही ऑक्सीजन मिल पा रहा है. ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर वार्ड में नीचे रखे हुए थे.
13:06 April 23
झारखंड से यूपी के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना
यूपी के लखनऊ से चलकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस 3 टैंकरों के साथ सेल के बोकारो स्टील प्लांट पहुंची, जहां से लगभग 50 टन लिक्विड ऑक्सीजन यूपी भेजी गयी. ऑक्सीजन एक्सप्रेस गुरुवार की रात में बोकारो पहुंची थी, जिसके बाद स्टील प्लांट से टैंकरों में लिक्विड ऑक्सीजन की फीलिंग की गई. 21 अप्रैल को ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ से बोकारो के लिए चली थी. बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने बताया कि स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में तीन टैंकर आए थे, जिसमें लगभग 50 टन लिक्विड ऑक्सीजन भेजी गई है. उन्होंने बताया कि प्लांट से अभी तक देश के विभिन्न राज्यों में जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ शामिल है.
11:32 April 23
झारखंड में कोरोना
रांचीः कोरोना का प्रकोप हर रोज बढ़ता ही जा रहा है. झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब यह आंकड़ा 40हजार के पार पहुंच गया है. वहीं 17सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को राज्य में 7595 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं केवल गुरुवार को 106 लोगों की मौत हो गई. रांची में सबसे अधिक 1,467 केस आए.
कोरोना जानलेवा साबित हो रही है. लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. कोरोना ने हर वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में लिया है. लोहरदगा के पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर दुखा भगत का शुक्रवार को निधन हो गया. दुखा भगत का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान जांच में वो कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.
झारखंड सरकार ने राज्य में फ्री वैक्सीनेशन का फैसला लिया है. सरकार 18 से 45 साल के लोगों को फ्री में टीका देगी. राज्य के 1 करोड़ 57 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा. सरकारी और निजी अस्पतालों में यह अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी दी है. इस संबंध में सारी तैयारी पूरी करने के बाद मुख्यमंत्री विधिवत इसकी घोषणा करेंगे.