रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पूरे परिणाम आ गए हैं. जहां बीजेपी के कई दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा. रघुवर दास जहां जमशेदपुर पूर्वी से हारे, वहीं सरयू राय ने इस सीट पर फतह हासिल की.
जीते हुए प्रत्याशियों की लिस्ट
1. हटिया से बीजेपी के नवीन जायसवाल जीते
2. जमशेदपुर पूर्वी से सरयू राय की जीत
3. कोडरमा से बीजेपी की नीरा यादव विजयी
4. कांके से बीजेपी के समरी लाल की जीत
5. जुगसलाई से जेएमएम के मंगल कालिंदी विजयी
6. धनवार से जेवीएम के बाबूलाल मरांडी जीते
7. गुमला से जेएमएम के भूषण तिर्की की जीत
8. देवघर से बीजेपी के नारायण दास जीते
9. घाटशिला से जेएमएम के रामदास सोरेन की जीत
10. महगामा से कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह की जीत
11. मधुपुर से जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी हुए विजयी
12. मनिका से कांग्रेस के रामचंद्र सिंह की जीत
13. विश्रामपुर से बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी जीते
14. ईचागढ़ से जेएमएम की सविता महतो की जीत
15. खरसावां से जेएमएम के दशरथ गगराई विजयी
16. बाघमारा से बीजेपी के ढुल्लू महतो हुए विजयी
17. विशुनपुर से जेएमएम के चमरा लिंडा जीते
18. बरकट्टा से निर्दलीय अमित कुमार यादव की जीत
19. जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता जीते
20. खिजरी से कांग्रेस के राजेश कच्छप की जीत
21. जामा से जेएमएम की सीता मुर्मू की जीत
22. लातेहार से जेएमएम के बैद्यनाथ राम की हुई जीत
23. सिमरिया से बीजेपी के किशुन कुमार दास विजयी
24. बोकारो से बीजेपी के बिरंची नारायण की जीत
25. गिरिडीह से जेएमएम के सुदिव्य कुमार विजयी
26. जरमुंडी से कांग्रेस के बादल जीते
27. लिट्टीपाड़ा से जेएमएम के दिनेश विल्यम मरांडी जीते
28. हुसैनाबाद से एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह की जीत
29. बरही से कांग्रेस के उमाशंकर अकेला की जीत
30. मांडर से जेवीएम के बंधु तिर्की विजयी
31. सरायकेला से जेएमएम के चंपई सोरेन जीते
32. रांची से बीजेपी के सीपी सिंह जीते
33. पोटका से जेएमएम के संजीव सरदार की जीत
34. राजमहल से बीजेपी के अनंत कुमार ओझा हुए विजयी
35. पोड़ैयाहाट से जेवीएम के प्रदीप यादव की जीत
36. हजारीबाग से बीजेपी के मनीष जायसवाल विजयी
37. नाला से जेएमएम के रविंद्रनाथ महतो जीते
38. गोड्डा से बीजेपी के अमित कुमार मंडल विजयी
39. चक्रधरपुर से जेएमएम के सुखराम उरांव जीते
40. महेशपुर से जेएमएम के स्टीफन मरांडी की हुई जीत
41. रामगढ़ से कांग्रेस की ममता देवी की जीत
42. चाईबासा से जेएमएम के दीपक बिरुआ विजयी
43. मनोहरपुर से जेएमएम की जोबा माझी की जीत
44. तमाड़ से विकास सिंह मुंडा की हुई जीत
45. लोहरदगा से कांग्रेस के रामेश्वर उरांव जीते
46. छत्तरपुर से बीजेपी की पुष्पा देवी की जीत
47. सिल्ली से आजसू के सुदेश महतो की जीत
48. बड़कागांव से कांग्रेस की अंबा प्रसाद की जीत
49. सिसई से जेएमएम के जिगा सुसारण होरो की जीत
50. डालटनगंज से बीजेपी आलोक चौरसिया जीते
51. पांकी से बीजेपी के कुशवाहा शशि भूषण मेहता की जीत
52. बोरियो से जेएमएम के लोबिन हेंब्रम जीते
53. जमुआ से बीजेपी के केदार हाजरा विजयी
54. बहरागोड़ा से जेएमएम के समीर कुमार मोहंती की जीत
55. निरसा से बीजेपी की अपर्णा सेन गुप्ता की जीत
56. जामताड़ा से कांग्रेस के इरफान अंसारी की हुई जीत
57. चतरा से आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता की जीत
58. सिमडेगा से कांग्रेस के भूषण बाड़ा जीते
59. बरहेट से हेमंत सोरेन की हुई जीत
60. दुमका से भी हेमंत सोरेन हुए विजयी
61. बगोदर से सीपीआईएमएल के विनोद कुमार सिंह जीते
62. गांडेय से जेएमएम के सरफराज अहमद की जीत
63. शिकारीपाड़ा से जेएमएम के नलिन सोरेन की हुई जीत
64. पाकुड़ से कांग्रेस के आलमगीर आलम जीते
65. झरिया से कांग्रेस की पूर्णिमा सिंह की हुई जीत
66. सिंदरी से बीजेपी के इंद्रजीत महतो की हुई जीत
67. गढ़वा से जेएमएम के मिथिलेश कुमार ठाकुर जीते
68. जगन्नाथपुर से कांग्रेस के सोना राम सिंकू की जीत
69. भवनाथपुर से बीजेपी के भानूप्रताप शाही जीते
70. गोमिया से आजसू के लंबोदर महतो जीते
71. टुंडी से जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो की हुई जीत
72. धनबाद से बीजेपी के राज सिन्हा जीते
73. कोलेबिरा से कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी जीते
74. खूंटी से नीलकंठ मुंडा की जीत
75. चंदनकियारी से बीजेपी के अमर कुमार बाउरी की हुई जीत
76. बेरमो से कांग्रेस राजेंद्र प्रसाद सिंह जीते
77. सारठ से बीजेपी के रणधीर कुमार सिंह जीते
78. गोमिया से आजसू के लंबोदर महतो जीते
79. तोरपा से बीजेपी के कोचे मुंडा की हुई जीत
80. डुमरी से जेएमएम जगन्नाथ महतो जीते
81. मझगांव से जेएमएम के निरल पूर्ति की जीत