रांची: शुक्रवार से शुरू होने वाले बजट सत्र के मद्देनजर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो द्वारा बुलाई गई विधायक दल के नेताओं की बैठक में बीजेपी के शामिल होने पर संशय बरकरार है. बीजेपी सूत्रों की माने तो मामला विधायक दल के नेता को लेकर अटक गया है.
हालांकि, पार्टी ने बाबूलाल मरांडी को अपने विधायक दल का नेता चुना है और इसकी आधिकारिक सूचना भी झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय को दी गई है. बावजूद इसके विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा कथित तौर पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह को विधायक दल के नेताओं की बैठक में आमंत्रण मिला है.
बीजेपी के विधायक दल के नेता पर संशय
ऐसे में जहां सीपी सिंह बैठक में नहीं शामिल होंगे. वहीं, बाबूलाल मरांडी के जाने पर भी संशय है. बीजेपी सूत्रों की माने तो झारखंड विधानसभा के नवनिर्मित बिल्डिंग में होने वाली बैठक बीजेपी के विधायक दल के नेता के बीच हो सकती है. दरअसल, लगभग एक महीने तक चलने वाले बजट सेशन को लेकर राज्य सरकार तैयारी में जुटी है.
ये भी पढ़ें: गुरूवार को होगी महागठबंधन की बैठक, शिबू सोरेन-फुरकान को राज्यसभा भेजने पर मंथन
3 मार्च को सदन में पेश होगा बजट
दरअसल, राज्य सरकार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मूल बजट 3 मार्च को सदन में रखेगी. इसके लिए सभी विभागों से डिस्कशन के बाद बजट तैयार किया गया है. यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि 2020-21 का मूल बजट वर्ष 2019-20 के मुकाबले छोटा होगा. सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वैसी योजनाओं पर फोकस नहीं किया जाएगा जो कथित तौर पर जनउपयोगी नहीं है.