ETV Bharat / city

लालू यादव से मिले प्रशंसक, बोले पुराना परिचय है - लालू यादव की खबरें

शनिवार का दिन चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है. इस दिन लालू से तीन लोग मिल सकते हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर से एक प्रशंसक ने लालू यादव से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि लालू यादव से पुराना रिश्ता है और एकीकृत बिहार से ही एक दूसरे से परिचित हैं.

Lalu Yadav met his fans in ranchi, news of Lalu Yadav, news of fodder scam, लालू यादव रांची में अपने प्रशंसकों से मिले, लालू यादव की खबरें, चारा घोटाले की खबरें
लालू यादव से मिले प्रशंसक
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 5:35 PM IST

रांची: शनिवार के दिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने का दिन होता है और वैसे तो मुलाकातियों की लंबी लिस्ट है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी क्षेत्रों के उम्मीदवार विधायक की टिकट को लेकर लगातार रिम्स के निदेशक बंगले का चक्कर लगाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन जेल मैन्युअल के हिसाब से सिर्फ 3 लोगों को ही मुलाकात करने की अनुमति जेल प्रशासन से दी जाती है. इसी के मद्देनजर जमशेदपुर के रहने वाले इरफान खान ने लालू यादव से मुलाकात की.

लालू यादव से मिले प्रशंसक
लालू से चंद मिनटों में मुलाकात करने के बाद बाहर निकलकर इरफान खान ने बताया कि लालू यादव के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि लालू यादव से पुराना रिश्ता है और एकीकृत बिहार से ही एक दूसरे से परिचित हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर उनसे कोई खास बातचीत नहीं हुई, वह व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए आए हुए थे.

ये भी पढ़ें- मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक, कहा- आहत हूं


'कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है बीजेपी'
पटना से आए गुलशन कुमार ने बताया कि लालू यादव नेता ही नहीं बल्कि राजनीतिक डॉक्टर हैं. बिहार से आए लोग उन्हें देखकर ही ठीक हो जाते हैं. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आज की तारीख में बीजेपी से बड़ा बीमारी कोई नहीं है वह कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है, लेकिन अगर लालूजी जैसे राजनीतिक डॉक्टर बिहार में आते हैं तो भाजपा जैसी बीमारी को जरूर समाप्त कर देंगे.

रांची: शनिवार के दिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने का दिन होता है और वैसे तो मुलाकातियों की लंबी लिस्ट है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी क्षेत्रों के उम्मीदवार विधायक की टिकट को लेकर लगातार रिम्स के निदेशक बंगले का चक्कर लगाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन जेल मैन्युअल के हिसाब से सिर्फ 3 लोगों को ही मुलाकात करने की अनुमति जेल प्रशासन से दी जाती है. इसी के मद्देनजर जमशेदपुर के रहने वाले इरफान खान ने लालू यादव से मुलाकात की.

लालू यादव से मिले प्रशंसक
लालू से चंद मिनटों में मुलाकात करने के बाद बाहर निकलकर इरफान खान ने बताया कि लालू यादव के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि लालू यादव से पुराना रिश्ता है और एकीकृत बिहार से ही एक दूसरे से परिचित हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर उनसे कोई खास बातचीत नहीं हुई, वह व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए आए हुए थे.

ये भी पढ़ें- मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक, कहा- आहत हूं


'कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है बीजेपी'
पटना से आए गुलशन कुमार ने बताया कि लालू यादव नेता ही नहीं बल्कि राजनीतिक डॉक्टर हैं. बिहार से आए लोग उन्हें देखकर ही ठीक हो जाते हैं. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आज की तारीख में बीजेपी से बड़ा बीमारी कोई नहीं है वह कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है, लेकिन अगर लालूजी जैसे राजनीतिक डॉक्टर बिहार में आते हैं तो भाजपा जैसी बीमारी को जरूर समाप्त कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.