ETV Bharat / city

लालू यादव ने मनायी मकर संक्रांति, रिम्स स्टाफ को चूड़ा-गुड़ भेंट कर दी शुभकामनाएं

रिम्स में लालू यादव ने मकर संक्रांति मनायी. इस दौरान लालू प्रसाद ने रिम्स के कॉटेज और पेइंग वार्ड की नर्सों, मेडिकल स्टाफ, सुरक्षाकर्मियों को चूड़ा-गुड़ और तिलकुट भेंट कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं.

Lalu Yadav celebrated Makar Sankranti in rims
लालू यादव
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 11:44 PM IST

रांची: मकर संक्रांति के दिन लालू प्रसाद यादव के समर्थकों ने उनकी कमी को महसूस किया तो रांची के रिम्स में लालू प्रसाद के समर्थक दही-चूड़ा लेकर पहुंचे. लालू प्रसाद के निर्देश पर रिम्स के पेइंग वार्ड में 300 लोगों को चूड़ा-दही खिलाने की भी व्यवस्था की गयी थी, लेकिन जेल और अस्पताल प्रबंधन ने जब सहमति नहीं दी तो चूड़ा-दही भोज को पार्टी कार्यालय शिफ्ट किया गया.

देखिए पूरी खबर

वहीं, लालू प्रसाद ने रिम्स के कॉटेज और पेइंग वार्ड की नर्सों, मेडिकल स्टाफ, सुरक्षाकर्मियों को चूड़ा-गुड़ और तिलकुट भेंट कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. इस दौरान लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार भी लालू प्रसाद से कल होने वाली पेशी को लेकर बात करने रिम्स पहुंचे पर उन्हें भी बैरंग लौटना पड़ा.

यह लगातार तीसरा साल है, जब लालू प्रसाद ने मकर संक्रांति पटना अपने घर से दूर रह कर मनायी है. खास अंदाज में मकर संक्रांति मनाने वाले लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. 15 से ज्यादा बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद अपनी सेवा में लगे रिम्स कर्मचारी, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के बीच समर्थकों के लाए गए दही-चूड़ा और तिलकुट वितरित किया.

ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, लोबिन हेंब्रम ने जताई मंत्री पद मिलने की उम्मीद
लालू प्रसाद के अधिवक्ता भी चारा घोटाला मामले में डोरंडा कोषागार से हुई 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में गुरूवार को होने वाले 313 के बयान के लिए कोर्ट में पेशी के संबंध में बात करने के लिए रिम्स पहुंचे पर उन्हें लालू से मुलाकात के लिए इजाजत नहीं दी गयी. जेल प्रशासन से आदेश के बाद ही उनकी मुलाकात संभव बताया गया.

रांची: मकर संक्रांति के दिन लालू प्रसाद यादव के समर्थकों ने उनकी कमी को महसूस किया तो रांची के रिम्स में लालू प्रसाद के समर्थक दही-चूड़ा लेकर पहुंचे. लालू प्रसाद के निर्देश पर रिम्स के पेइंग वार्ड में 300 लोगों को चूड़ा-दही खिलाने की भी व्यवस्था की गयी थी, लेकिन जेल और अस्पताल प्रबंधन ने जब सहमति नहीं दी तो चूड़ा-दही भोज को पार्टी कार्यालय शिफ्ट किया गया.

देखिए पूरी खबर

वहीं, लालू प्रसाद ने रिम्स के कॉटेज और पेइंग वार्ड की नर्सों, मेडिकल स्टाफ, सुरक्षाकर्मियों को चूड़ा-गुड़ और तिलकुट भेंट कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. इस दौरान लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार भी लालू प्रसाद से कल होने वाली पेशी को लेकर बात करने रिम्स पहुंचे पर उन्हें भी बैरंग लौटना पड़ा.

यह लगातार तीसरा साल है, जब लालू प्रसाद ने मकर संक्रांति पटना अपने घर से दूर रह कर मनायी है. खास अंदाज में मकर संक्रांति मनाने वाले लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. 15 से ज्यादा बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद अपनी सेवा में लगे रिम्स कर्मचारी, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के बीच समर्थकों के लाए गए दही-चूड़ा और तिलकुट वितरित किया.

ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, लोबिन हेंब्रम ने जताई मंत्री पद मिलने की उम्मीद
लालू प्रसाद के अधिवक्ता भी चारा घोटाला मामले में डोरंडा कोषागार से हुई 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में गुरूवार को होने वाले 313 के बयान के लिए कोर्ट में पेशी के संबंध में बात करने के लिए रिम्स पहुंचे पर उन्हें लालू से मुलाकात के लिए इजाजत नहीं दी गयी. जेल प्रशासन से आदेश के बाद ही उनकी मुलाकात संभव बताया गया.

Intro:रांची
Ready-to-upload....

रिम्स में लालू ने मनाया अनोखे तरीके से मकर
संक्रांति,कल रिम्स से न्यायालय तक ले जाने व ले आने तक साथ रहेंगेचिकित्सक

मकर संक्रांति के दिन उनके समर्थक बिहार में लालू प्रसाद की कमी को महसूस किया तो रांची के रिम्स में लालू प्रसाद के समर्थक दही-चूड़ा लेकर पहुंचे.लालू प्रसाद के निर्देश पर रिम्स के पेइंग वार्ड में 300 लोगों को चूड़ा -दही खिलाने की भी व्यवस्था की गयी थी पर जेल और अस्पताल प्रबंधन ने जब सहमति नहीं दी तो चूड़ा -दही भोज को पार्टी कार्यालय शिफ्ट किया गया वहीं लालू प्रसाद ने रिम्स के कॉटेज तथा पेइंग वार्ड की नर्सो,मेडिकल स्टाफ,सुरक्षाकर्मियों को चूड़ा-गुड़ और तिलकुत भेंट कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी .इस दौरान लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार भी लालू प्रसाद से कल होनेवाली पेशी को लेकर बात करने रिम्स पहुंचे पर उन्हें भी बैरंग लौटना पड़ा ।

यह लगातार तीसरा साल है जब लालू प्रसाद की मकर संक्रांति पटना अपने घर से दूर रह कर मनाया है .खास अंदाज में मकर संक्रांति मनानेवाले लालू प्रसाद चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता है और 15 से ज्यादा बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद अपनी सेवा में लगे रिम्स कर्मचारी ,नर्स,पारा मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के बीच समर्थकों द्वारा लाए गए दही-चूड़ा और तिलकुट वितरित किया ।लालू प्रसाद के एक समर्थक तो बख्तियारपुर से भुर्रा,चूड़ा और भैंस के दूध की दही ,गया का तिलकुट लेकर पहुंचे थे,रिम्स में तैयारी 300 लोगों को मकर संक्रांति भोज की थी पर जब रिम्स और जेल प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी तो भोज को राजद कार्यालय शिफ्ट किया गया ..इससे पहले रिम्स के कैंटीन में ही आलू-गोभी-मटर की विशेष सब्जी और कई तरह की सब्जियां बनायी जा चुकी थी .

लालू प्रसाद के अधिवक्ता भी चारा घोटाला मामले में डोरंडा कोषागार से हुई 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में कल होनेवाली 313 के बयान के लिए कोर्ट में पेशी के संबंध में बात करने के लिए रिम्स पहुंचे पर उन्हें लालू से मुलाकात के लिए इजाजत नहीं दी गयी । जेल प्रशासन से आदेश के बाद ही उनकी मुलाकात संभव बताया गया ....प्रभात कुमार ने बताया कि सीबीआई की विशेष अदालत ने कल लालू प्रसाद की पेशी का आदेश जारी कर दिया है ।

लालू प्रसाद अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं और मकर संक्रांति के दिन उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर परिवार से दूर रहकर चूड़ा-दूध लऔर सीमित तिलकुट के साथ त्योहार मनाया हो पर उन्होनें रिम्स के पेइंग वार्ड और कॉटेज में रोगियों के इलाज में लगे कर्मचारियों-नर्सो और सुरक्षाकर्मियों को तिलकुट-चूड़ा भेट कर उन्हें अपना परिवार मान कर त्योहार मनाया ।

Body:वही उधर रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घाेटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद का गुुरुवार को अदालत में पेशी होगी. पेशी के लिए लालू प्रसाद को पेइंग वार्ड से सुबह 10 बजे अदालत परिसर ले जाया जायेगा. उनके साथ रिम्स से न्यायालय तक ले जाने व ले आने तक चिकित्सक साथ रहेंगे. जेल अधीक्षक द्वारा पत्र भेजकर रिम्स प्रबंधन से चिकित्सक भेजने का आग्रह किया है. सूत्रों की मानें तो रिम्स प्रबंधन ने यूनिट इंचार्ज व उनका इलाज कर रहे प्रोफेसर डॉ उमेश प्रसाद जायेंगे.



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.