रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपने घर में रहने की अपील की है और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने को भी कहा है. कोरोना महामारी के कारण तमाम लोग अपने घरों में हैं.
कई लोग इस कोरोना महामारी को लेकर काफी भयभीत हैं और घर में रहने के कारण ज्यादातर लोग अफवाहों पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे उनकी मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ रहा है. इन तमाम चीजों से उबरने के लिए रिनपास के मनोचिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थ सिन्हा जनता से अपील किया है कि इस वैश्विक महामारी से मिलकर निजात पाना है. ऐसे में कोई भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है, जो लोग घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं उन्हें अपने मनोरंजन के लिए कोई साधन जुगाड़ करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि खासकर बुजुर्गों को पुराने धार्मिक ग्रंथ, किताब, मैगजीन, अखबार जैसे चीजों का अध्ययन करना चाहिए. जिनसे उनकी मन स्थिर रहेगी.
ये भी पढ़ें: गोड्डा की छोटी सी बिटिया ने अनूठे अंदाज में दिया कोरोना से बचाव का संदेश, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सराहा
मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ सिन्हा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस काफी गंभीर और खतरनाक वायरस है. इसका रोकथाम करना बहुत जरूरी है. इसके लिए हम सबों को अपने घर में ही रहना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से भी अपील की है कि एनसीईआरटी बुक को ऑनलाइन या फिर डाउनलोड करके तैयारी करें ताकि स्कूल कॉलेज यदी खोलें तो एक चैलेंज के साथ वह स्कूल पहुंचे.