रांची: कांके विधायक समरी लाल (Kanke MLA Samri Lal) को रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक समरी लाल को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. विधायक समरी लाल का कोरोना सैंपल भी लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट देर रात तक आ सकती है. वहीं, रिम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ बिंदे कुमार ने बताया कि विधायक समरी लाल पहले से भी सांस संबंधी समस्या से ग्रसित हैं. उनका इलाज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पहले से चल रहा है.
अस्पताल में भर्ती हुए कांके विधायक समरी लाल, कोरोना संक्रमित होने का शक - Ranchi news
कांके विधायक समरी लाल (Kanke MLA Samri Lal) को रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक समरी लाल को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. विधायक समरी लाल का कोरोना सैंपल भी लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट देर रात तक आ सकती है. वहीं, रिम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ बिंदे कुमार ने बताया कि विधायक समरी लाल पहले से भी सांस संबंधी समस्या से ग्रसित हैं. उनका इलाज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पहले से चल रहा है.
Samri Lal admitted to RIMS Hospital
रांची: कांके विधायक समरी लाल (Kanke MLA Samri Lal) को रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक समरी लाल को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. विधायक समरी लाल का कोरोना सैंपल भी लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट देर रात तक आ सकती है. वहीं, रिम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ बिंदे कुमार ने बताया कि विधायक समरी लाल पहले से भी सांस संबंधी समस्या से ग्रसित हैं. उनका इलाज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पहले से चल रहा है.
Last Updated : Jan 5, 2022, 5:14 PM IST