ETV Bharat / city

कोरोना काल में विद्यार्थियों को JTU ने दी बड़ी राहत, फेल विद्यार्थी भी दे सकेंगे एग्जाम - जेटीयू ने विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है. प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के सेकंड सेमेस्टर के फेल विद्यार्थियों को एग्जाम में शामिल करने का निर्णय लिया है.

jtu gave big relief to second semester failed students during corona period
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:20 AM IST

रांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के सेकंड सेमेस्टर के फेल विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है. ऐसे फेल विद्यार्थी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी लेगी ऑनलाइन एग्जाम, तैयारियां पूरी

29 अप्रैल से परीक्षा आवेदन की स्क्रूटनी
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी राजकीय, गैर राजकीय और पीपीपी मोड पर संचालित पॉलिटेक्निक संस्थानों के डिप्लोमा थर्ड सेमेस्टर 2020 का परीक्षा आवेदन पत्र 27 अप्रैल से ऑनलाइन भरे जाएंगे, जोकि 28 अप्रैल तक जमा होगा. विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से परीक्षा शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है. 29 अप्रैल से 30 मई तक परीक्षा आवेदन की स्क्रूटनी होगी.

10 मई से ऑनलाइन शुरू होगी थर्ड सेमेस्टर परीक्षा

थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 10 मई से ऑनलाइन शुरू की जाएगी. विश्वविद्यालय की वेबसाइट ज्ञान ज्योति लिंक पर जाकर विद्यार्थी फॉर्म भरकर ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं. फॉर्म भरने के बाद आवेदन पत्र को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर हार्ड कॉपी ऑनलाइन अपलोड करना होगा.

फेल विद्यार्थी भी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में हो सकेंगे शामिल
विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से एक बेहतर निर्णय लेते हुए कहा गया है कि ऐसे छात्र-छात्राओं को भी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है, जो सेकंड सेमेस्टर डिप्लोमा अभियंत्रण परीक्षा 2020 में फेल हो गए थे. इनका परीक्षा आवेदन पत्र भराकर परीक्षाफल प्रकाशित नहीं किया गया है. इन्हें विशेष परिस्थिति में थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की अनुमति दी गई है. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तमाम संबद्ध कॉलेजों को निर्देश दिया है.

विद्यार्थियों को दी जा रही राहत
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है. कोरोना वायरस से हर कोई प्रभावित है. ऐसे में इन विद्यार्थियों को राहत दी जा रही है.

रांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के सेकंड सेमेस्टर के फेल विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है. ऐसे फेल विद्यार्थी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी लेगी ऑनलाइन एग्जाम, तैयारियां पूरी

29 अप्रैल से परीक्षा आवेदन की स्क्रूटनी
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी राजकीय, गैर राजकीय और पीपीपी मोड पर संचालित पॉलिटेक्निक संस्थानों के डिप्लोमा थर्ड सेमेस्टर 2020 का परीक्षा आवेदन पत्र 27 अप्रैल से ऑनलाइन भरे जाएंगे, जोकि 28 अप्रैल तक जमा होगा. विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से परीक्षा शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है. 29 अप्रैल से 30 मई तक परीक्षा आवेदन की स्क्रूटनी होगी.

10 मई से ऑनलाइन शुरू होगी थर्ड सेमेस्टर परीक्षा

थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 10 मई से ऑनलाइन शुरू की जाएगी. विश्वविद्यालय की वेबसाइट ज्ञान ज्योति लिंक पर जाकर विद्यार्थी फॉर्म भरकर ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं. फॉर्म भरने के बाद आवेदन पत्र को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर हार्ड कॉपी ऑनलाइन अपलोड करना होगा.

फेल विद्यार्थी भी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में हो सकेंगे शामिल
विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से एक बेहतर निर्णय लेते हुए कहा गया है कि ऐसे छात्र-छात्राओं को भी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है, जो सेकंड सेमेस्टर डिप्लोमा अभियंत्रण परीक्षा 2020 में फेल हो गए थे. इनका परीक्षा आवेदन पत्र भराकर परीक्षाफल प्रकाशित नहीं किया गया है. इन्हें विशेष परिस्थिति में थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की अनुमति दी गई है. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तमाम संबद्ध कॉलेजों को निर्देश दिया है.

विद्यार्थियों को दी जा रही राहत
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है. कोरोना वायरस से हर कोई प्रभावित है. ऐसे में इन विद्यार्थियों को राहत दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.