रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी मेंस परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. जनवरी में मेंस की परीक्षा ली जाएगी. पीटी का रिजल्ट 1 नवंबर 2021 को घोषित किया गया था. इधर पीटी रिजल्ट को लेकर हुए विवाद ने भी तूल पकड़ लिया है.
इसे भी पढ़ें: JPSC में सीएम के गृह जिले साहिबगंज के अभ्यर्थी सीरियल से हुए पास, केंद्र भी साहिबगंज में होने से गड़बड़ी की आशंका को हवा
1 नवंबर को झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी किया था. जेपीएससी पीटी परीक्षा में कुल 4297 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए झारखंड लोक सेवा आयोग ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है. मेंस लिखित परीक्षा जनवरी में आयोजित होगी. कुल 252 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है. प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर को दो पालियों में आयोजित हुई थी.
मामला पकड़ा तूल
वहीं सातवीं से दसवीं जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में लगातार रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों के सफल होने का मामला तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर आंदोलन कर रहे झारखंड यूथ एसोसिएशन ने इस परीक्षा का आयोजन को लेकर जेपीएससी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अभ्यर्थियों ने 5 नवंबर को जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने का फैसला लिया है. साथ ही राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के सामने धरना देने का भी फैसला लिया है. छात्रों का कहना है कि पीटी रिजल्ट में भारी गड़बड़ी की आशंका है.