रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद भी रामेश्वर उरांव द्वारा अब तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं किया जा सका है. ऐसे में उन्होंने कोरोना संक्रमण काल को इसके पीछे की वजह बताई है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के की वजह से पार्टी को समय नहीं मिला कि वह पीसीसी का गठन कर सके लेकिन इसकी प्रक्रिया जारी है.
ये भी पढ़ें- रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर राजद नेताओं में शोक की लहर, लालू प्रसाद यादव ने भी जताया शोक
वहीं प्रदेश कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं का मानना है कि वैसे कद्दावर नेता जो पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं.अगर उनकी वापसी आलाकमान कराते हैं, तो वह उनका स्वागत करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि पीसीसी के गठन के लिए प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही बिना पीसीसी के भी संगठन का कार्य सही तरीके से चल रहा है. वहीं प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि अगर पुराने नेताओं के पार्टी में वापसी से संगठन मजबूत होता है. तो यह अच्छी बात होगी, पार्टी नेता कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.