ETV Bharat / city

पुलिस के शिकंजे से अब तक बाहर हैं पत्रकार पर हमले के आरोपी, बाबूलाल ने कहा - राज्य में कानून व्यवस्था की हालत खराब

वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हमले के लगभग 7 दिन बाद भी सभी अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. घटना के विरोध में पत्रकार जहां काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं, वहीं बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया है.

Journalists sitting on dharna in Press Club
प्रेस क्लब में धरने पर बैठे पत्रकार
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 11:42 AM IST

Updated : Sep 17, 2021, 12:23 PM IST

रांची: वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हमले के लगभग 7 दिन बाद भी पुलिस सभी अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम रही है. इस घटना को लेकर राजधानी के पत्रकारों में काफी आक्रोश है और वे काला बिल्ला लगाकर हमले का विरोध जता रहे हैं. पत्रकारों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से सभी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें- पत्रकार पर हमले के आरोपी पर पुलिस ने किया इनाम घोषित, जारी किया गया पोस्टर

पत्रकारों ने दिया धरना

हमले के लगभग 7 दिन बीत जाने के बाद भी इस घटना का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. रांची के प्रेस क्लब में कई पत्रकार धरने पर बैठकर इस घटना पर अपना विरोध जता रहे हैं.

देखें वीडियो

बाबूलाल मरांडी का मिला साथ

प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों को बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का साथ मिला है. प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि जिस दिन पीड़ित पत्रकार ने थाने में आवेदन दिया था, उसी दिन अपराधी को पकड़ लेना चाहिए था. उन्होंने कहा राज्य में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है जिस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि तिरिल बस्ती निवासी बेंगा उर्फ आकाश के साथ बैजनाथ महतो का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद बेंगा ने उसे ठिकाने लगाने की धमकी दी थी. पुलिस का कहना है कि जिस तरह से बैजनाथ के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. उससे यह साफ है कि बैजनाथ पर हथौड़े से वार किया गया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी की तस्वीर जारी कर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

रांची: वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हमले के लगभग 7 दिन बाद भी पुलिस सभी अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम रही है. इस घटना को लेकर राजधानी के पत्रकारों में काफी आक्रोश है और वे काला बिल्ला लगाकर हमले का विरोध जता रहे हैं. पत्रकारों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से सभी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें- पत्रकार पर हमले के आरोपी पर पुलिस ने किया इनाम घोषित, जारी किया गया पोस्टर

पत्रकारों ने दिया धरना

हमले के लगभग 7 दिन बीत जाने के बाद भी इस घटना का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. रांची के प्रेस क्लब में कई पत्रकार धरने पर बैठकर इस घटना पर अपना विरोध जता रहे हैं.

देखें वीडियो

बाबूलाल मरांडी का मिला साथ

प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों को बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का साथ मिला है. प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि जिस दिन पीड़ित पत्रकार ने थाने में आवेदन दिया था, उसी दिन अपराधी को पकड़ लेना चाहिए था. उन्होंने कहा राज्य में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है जिस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि तिरिल बस्ती निवासी बेंगा उर्फ आकाश के साथ बैजनाथ महतो का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद बेंगा ने उसे ठिकाने लगाने की धमकी दी थी. पुलिस का कहना है कि जिस तरह से बैजनाथ के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. उससे यह साफ है कि बैजनाथ पर हथौड़े से वार किया गया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी की तस्वीर जारी कर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.