रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आरोप पर झामुमो ने पलटवार किया है. पार्टी के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि चाईबासा में धारा-144 वहां के जिला प्रशासन ने लगाया है. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं है.
'आदिवासियों ने बीजेपी को पूरी तरह से नकार दिया है'
मनोज पांडेय ने कहा कि इस मामले पर बीजेपी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. पांडेय ने कहा कि हैरत की बात यह है कि बीजेपी को एहसास नहीं हुआ है कि आदिवासियों ने उन्हें राज्य में पूरी तरह से नकार दिया है.
ये भी पढ़ें- BJP का आरोप, चाईबासा में पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दे रही सरकार, राज्य में जंगलराज
'प्रदेश को एक संवेदनशील मुख्यमंत्री मिला है'
उन्होंने कहा कि सोचने वाली बात यह है कि गुजरात और महाराष्ट्र के नेता यहां के आदिवासियों के बारे में तय नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश को एक संवेदनशील मुख्यमंत्री मिला है, जो खुद जमीन पर बैठकर लोगों से उनका दुख जान रहा है. मुख्यमंत्री खुद चाईबासा गए और वहां पीड़ित लोगों से मुलाकात की है.