ETV Bharat / city

सीएम हेमंत पर रघुवर दास के आरोपों से तिलमिलायी जेएमएम, कहा- हताशा में दे रहे हैं बयान

सीएम हेमंत सोरेन पर रघुवर दास के आरोप पर कांग्रेस और जेएमएम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने जहां रघुवर दास को जनता के द्वारा नकारा हुआ नेता बताया वहीं जेएमएम ने कहा हताशा में बयान दिया जा रहा है.

JMM counterattack on Raghuvar
रघुवर पर जेएमएम का पलटवार
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Feb 12, 2022, 10:12 AM IST

रांची: झारखंड के सीएम रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर ताबड़तोड़ हमले ने राज्य की सियासत को गर्मा दिया है. रघुवर के हमले के बाद कांग्रेस और जेएमएम हेमंत सोरेन के बचाव में खड़ी हो गई है. पलटवार करते हुए कांग्रेस ने रघुवर पर भ्रष्टाचार का हाथी उड़ाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढे़ं- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में PIL, जानिए क्या है आरोप

रघुवर दास को आरोप लगाने का हक नहीं: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने रघुवर दास के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का हाथी उड़ाने वाले रघुवर दास को मुख्यमंत्री या सोरेन परिवार पर उंगली उठाने या उनपर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाने का हक नहीं है. प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि यह तो वहीं कहावत चरितार्थ हो गयी कि "चलनी दूसलक बहरनी के,जिसमें छियत्तर गो छेद" .

देखें वीडियो

रघुवर को नकार चुकी है जनता: कांग्रेस नेता ने कहा कि रघुवर दास को झारखंड की जनता नकार चुकी है और कोई भी राज्यवासी उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेता. उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर अपनी उपयोगिता कायम रखने के लिए रघुवर दास सीएम हेमंत सोरेन परिवार के नाम का सहारा लेते हैं.

ये भी पढे़ं- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ लगे आरोप पर सियासत तेजः झारखंड भाजपा का शिष्टमंडल पहुंचा राजभवन

झारखंड के वायुमंडल से रघुवर दास गायब: वहीं रघुवर दास द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि सत्ता खोने और अपनी ही पार्टी में राज्य की राजनीति में अलग थलग कर दिए जाने की वजह से रघुवर दास हताश हैं. ऐसे में वायुमंडल से गायब रघुवर खुद की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अनाप शनाप बोलते रहते हैं. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि रघुवर दास के आरोपों और उसके पक्ष में प्रस्तुत दस्तावेजों को देखने के बाद उन पर लीगल कार्रवाई भी की जा सकती है.

क्या था रघुवर दास का आरोप: 10 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर यह आरोप लगाया था कि अपने फायदे के लिए पद का दुरुपयोग कर नियम और कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ जाकर सीएम हेमंत ने खनन पट्टा लेने काम किया है, इसी तरह का आरोप बसंत सोरेन को लेकर भी रघुवर दास ने लगाए थे.

रांची: झारखंड के सीएम रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर ताबड़तोड़ हमले ने राज्य की सियासत को गर्मा दिया है. रघुवर के हमले के बाद कांग्रेस और जेएमएम हेमंत सोरेन के बचाव में खड़ी हो गई है. पलटवार करते हुए कांग्रेस ने रघुवर पर भ्रष्टाचार का हाथी उड़ाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढे़ं- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में PIL, जानिए क्या है आरोप

रघुवर दास को आरोप लगाने का हक नहीं: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने रघुवर दास के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का हाथी उड़ाने वाले रघुवर दास को मुख्यमंत्री या सोरेन परिवार पर उंगली उठाने या उनपर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाने का हक नहीं है. प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि यह तो वहीं कहावत चरितार्थ हो गयी कि "चलनी दूसलक बहरनी के,जिसमें छियत्तर गो छेद" .

देखें वीडियो

रघुवर को नकार चुकी है जनता: कांग्रेस नेता ने कहा कि रघुवर दास को झारखंड की जनता नकार चुकी है और कोई भी राज्यवासी उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेता. उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर अपनी उपयोगिता कायम रखने के लिए रघुवर दास सीएम हेमंत सोरेन परिवार के नाम का सहारा लेते हैं.

ये भी पढे़ं- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ लगे आरोप पर सियासत तेजः झारखंड भाजपा का शिष्टमंडल पहुंचा राजभवन

झारखंड के वायुमंडल से रघुवर दास गायब: वहीं रघुवर दास द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि सत्ता खोने और अपनी ही पार्टी में राज्य की राजनीति में अलग थलग कर दिए जाने की वजह से रघुवर दास हताश हैं. ऐसे में वायुमंडल से गायब रघुवर खुद की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अनाप शनाप बोलते रहते हैं. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि रघुवर दास के आरोपों और उसके पक्ष में प्रस्तुत दस्तावेजों को देखने के बाद उन पर लीगल कार्रवाई भी की जा सकती है.

क्या था रघुवर दास का आरोप: 10 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर यह आरोप लगाया था कि अपने फायदे के लिए पद का दुरुपयोग कर नियम और कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ जाकर सीएम हेमंत ने खनन पट्टा लेने काम किया है, इसी तरह का आरोप बसंत सोरेन को लेकर भी रघुवर दास ने लगाए थे.

Last Updated : Feb 12, 2022, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.