रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी पर दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद जेएमएम ने बाबूलाल मरांडी से कई सवाल पूछे हैं. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी को पासपोर्ट सार्वजनिक करने की चुनौती दी है.
ये भी पढ़ें- EX CM बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार पर दुष्कर्म का केस, सलाहकार ने कहा-आरोप लगाने वाली लड़की बेटी समान
बाबूलाल को झामुमो का चैलेंज
जेएमएम ने बाबूलाल मरांडी की विदेश यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए बाबूलाल मरांडी को चैलेंज किया कि उनकी पासपोर्ट में विदेश यात्रा के जितने स्टांप लगे हैं उसे वो सार्वजनिक करें और इसके साथ-साथ अपने को-पैसेंजर का नाम भी बताएं तो सबकुछ साफ हो जाएगा.
बाबूलाल मरांडी के बहाने झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने पूछा है कि बीजेपी बताए कि आदिवासी, अल्पसंख्यक पिछड़े या सामान्य जाति की नाबालिग बेटियों की आबरू से खिलवाड़ करने वालों के बचाव में वह खड़ी है या बीजेपी पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने में सहयोगी बनेगी.
पुलिस जांच में सहयोग करें बाबूलाल मरांडी
जेएमएम नेता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी और बीजेपी सहयोग करे, ताकि पुलिस जांच कर एक आदिवासी पीड़ित बेटी को न्याय दिला सके.
क्या है पूरा मामला
दरअसल कुछ दिन पहले बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. एक साल पूर्व युवती सुनील तिवारी के घर पर काम करती थी. प्राथमिकी में पीड़िता ने उन पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और विरोध करने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने पीड़िता का न्यायालय में 164 के तहत बयान भी दर्ज करा लिया है. इसी आरोप के आधार पर जेएमएम ने बाबूलाल मरांडी से तीखे सवाल किए हैं.