रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य और सोरेन परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेतृत्व और विधायक दल के स्वयम्भू नेता से त्रस्त होकर भाजपा के 16 विधायकों ने अलग गुट बनाकर झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने की इच्छा जताई है.
सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि एक वरिष्ठ पूर्व मंत्री के नेतृत्व में 16 विधायक अलग गुट बनाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में झामुमो भी भाजपा नेतृत्व से नाराज विधायकों का स्वागत करने के लिए तैयार है. अब सुप्रियो भट्टाचार्य के दावे में क्या सच्चाई है यह तो वक्त तय करेगा. परंतु राज्य की राजनीति में इन दिनों वर्तमान सरकार की सेहत और विधायकों के संपर्क में रहने की खबरें आती रहती हैं.
वहीं झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अपने गठबंधन को संभाले भाजपा की चिंता न करें. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि गठबंधन में रहते हुए जिस तरह से झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोगी कांग्रेस के विधायक मुख्यमंत्री पर ही आक्रमण करते हैं, उसकी चिंता झारखंंड मुक्ति मोर्चा को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 16 विधायक तो क्या है एक विधायक भी टस से मस होने वाले नहीं हैं और सभी भारतीय जनता पार्टी की नीति और सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले विधायक हैं.