रांची: प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी में दूसरे दलों और लोगों की जॉइनिंग को लेकर अभियान शुरू हो गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि अभियान अब लंबा चलेगा. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर वैसे लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है जो बीजेपी ज्वाइन करेंगे.
शनिवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बड़ी तादाद में लोग बीजेपी में शामिल होंग. इस तरह का कार्यक्रम बूथ से लेकर मंडल और मंडल से लेकर जिला स्तर तक चलेगा.
लोकसभा चुनाव में की पार्टी की मदद-BJP
दरअसल शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति के सदस्य धनीराम मांझी समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने बीजेपी का दामन थामा. पार्टी के स्टेट हेडक्वार्टर में आयोजित इस कार्यक्रम में लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि इन महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की मदद की और बीजेपी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से इनकी पार्टी में जॉइनिंग को लेकर बात चल रही थी जो शनिवार को पूरी हुई.
ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिले शरद यादव, कहा- नीतीश कुमार को NDA में जाने से रोका था
6 जुलाई से बीजेपी का मेंबरशिप ड्राइव
बता दें कि बीजेपी 6 जुलाई से अपनी मेंबरशिप ड्राइव को फिर से शुरू करने जा रही है. जिसके तहत राज्य में 22.45 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस बाबत अलग-अलग इलाकों में मेंबरशिप ड्राइव शुरू की जाएगी.पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रभारी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बाबत 24 जून को रांची में एक बैठक की जिसमे यह लक्ष्य तय किया गया.