रांची: सेना में बहाली की अग्निपथ स्कीम का देश के कई हिस्सों में युवा विरोध कर रहे हैं. अब गैर बीजेपी राजनीतिक दल भी इस अग्निपथ योजना के विरोध में बयान दे रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड कांग्रेस ने चार साल के लिए सेना में बहाली की अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग केंद्र की मोदी सरकार से की है.
ये भी पढ़ें: Agnipath scheme protest : बिहार के डिप्टी सीएम के आवास पर हमला, तेलंगाना में एक की मौत, यूपी में भी फैला आंदोलन
पार्टी कार्यालय में झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि NCC में भी ट्रेनिंग 3 वर्षो की होती है, लेकिन अग्निपथ योजना में सिर्फ छह महीने की ट्रेनिंग देकर युवाओं को प्रोफेशनल सेना के सामने खड़ा कर दिया जाएगा जो सही नहीं है. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा अग्निपथ योजना को सरकार वापस ले और सेना में पूर्व की लंबित बहालियों को तत्काल शुरू करे. देश के कई हिस्सों में युवाओं की भड़की हिंसा की उन्होंने निंदा की और शांतिपूर्वक अपनी मांग रखने की अपील की है.
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सेना को भी राजनीति का हिस्सा न बनाये और इस योजना को वापस ले. राजेश ठाकुर ने अग्निवीर नाम पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस योजना को वापस ले और पुरानी व्यवस्था वापस ले.