ETV Bharat / city

Jharkhand Weather Forecast: मौसम केंद्र ने जारी किया अलर्ट, इन 5 जिलों में वज्रपात की चेतावनी - Jharkhand Weather Forecast

शारदीय नवरात्रि की धूम है. लोग पूजा में लीन हैं, साथ ही भव्य पूजा पंडालों का आनंद ले रहे हैं. लेकिन उनके आनंद में खलल पड़ सकता है. मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी की है. झारखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी दी है(Thunderstorm in 5 districts in jharkhand ).

Jharkhand Weather Forecast today
Jharkhand Weather Forecast today
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 2:02 PM IST

रांचीः मौसम केंद्र रांची ने राज्य के 05 जिले पाकुड़, धनबाद, देवघर, दुमका और जामताड़ा के लिए तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है (Jharkhand Weather Forecast). अपने तात्कालिक मौसम चेतावनी में मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले 01 घंटे से 03 घंटे के अंदर इन जिलों के किसी न किसी भाग में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने, मेघ गर्जन (थंडरिंग) के साथ-साथ वज्रपात और वर्षा की प्रबल संभावना जतायी है(Thunderstorm in 5 districts in jharkhand ).


खेत में न जाएं किसान, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे या बिजली के खंभे के नीचे न ले शरणः खराब मौसम और वज्रपात की प्रबल संभावना को देखते हुए मौसम केंद्र, रांची ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है उन जिले के लोगों से अगले 03 घंटे तक सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया है. वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने, बिजली के खंभे से दूर रहने के साथ साथ किसानों से अगले तीन घंटे तक खेत में नहीं जाने की सलाह दी है. मौसम केंद्र ने अपने अलर्ट में स्पष्ट किया है कि मौसम साफ होने पर ही किसान खेतों में जाएं.

रांची में भी बदला मौसम का मिजाजः आज सुबह में रांची का मौसम साफ था लेकिन दोपहर बाद से राजधानी रांची में भी आसमान में बादल छा गए हैं और बूंदाबांदी शुरू हो गई है. मौसम केंद्र रांची ने पहले से ही राज्य में दुर्गा पूजा के उत्साह में खराब मौसम और बारिश के खलल का पूर्वानुमान जारी किया हुआ है. पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के उत्तर ईस्ट की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है. जिसका असर झारखंड के ऊपर दिखने का पूर्वानुमान है, 02 अक्टूबर को राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात तथा 03 -04 अक्टूबर को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

खराब मौसम से दुर्गा पूजा के उत्साह पड़ेगा फीकाः आज शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन मां भगवती के सातवें स्वरूप की आराधना हो रही है. राजधानी सहित राज्यभर में नवरात्रि का उत्साह दिख रहा है, लेकिन राजधानी सहित राज्य के कई इलाकों में आज से ही बारिश और खराब मौसम से नवरात्रि में पंडाल घूमने वाले भक्तों, मेला, झूला, गोलगप्पे वाले सब निराश हैं.

रांचीः मौसम केंद्र रांची ने राज्य के 05 जिले पाकुड़, धनबाद, देवघर, दुमका और जामताड़ा के लिए तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है (Jharkhand Weather Forecast). अपने तात्कालिक मौसम चेतावनी में मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले 01 घंटे से 03 घंटे के अंदर इन जिलों के किसी न किसी भाग में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने, मेघ गर्जन (थंडरिंग) के साथ-साथ वज्रपात और वर्षा की प्रबल संभावना जतायी है(Thunderstorm in 5 districts in jharkhand ).


खेत में न जाएं किसान, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे या बिजली के खंभे के नीचे न ले शरणः खराब मौसम और वज्रपात की प्रबल संभावना को देखते हुए मौसम केंद्र, रांची ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है उन जिले के लोगों से अगले 03 घंटे तक सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया है. वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने, बिजली के खंभे से दूर रहने के साथ साथ किसानों से अगले तीन घंटे तक खेत में नहीं जाने की सलाह दी है. मौसम केंद्र ने अपने अलर्ट में स्पष्ट किया है कि मौसम साफ होने पर ही किसान खेतों में जाएं.

रांची में भी बदला मौसम का मिजाजः आज सुबह में रांची का मौसम साफ था लेकिन दोपहर बाद से राजधानी रांची में भी आसमान में बादल छा गए हैं और बूंदाबांदी शुरू हो गई है. मौसम केंद्र रांची ने पहले से ही राज्य में दुर्गा पूजा के उत्साह में खराब मौसम और बारिश के खलल का पूर्वानुमान जारी किया हुआ है. पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के उत्तर ईस्ट की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है. जिसका असर झारखंड के ऊपर दिखने का पूर्वानुमान है, 02 अक्टूबर को राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात तथा 03 -04 अक्टूबर को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

खराब मौसम से दुर्गा पूजा के उत्साह पड़ेगा फीकाः आज शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन मां भगवती के सातवें स्वरूप की आराधना हो रही है. राजधानी सहित राज्यभर में नवरात्रि का उत्साह दिख रहा है, लेकिन राजधानी सहित राज्य के कई इलाकों में आज से ही बारिश और खराब मौसम से नवरात्रि में पंडाल घूमने वाले भक्तों, मेला, झूला, गोलगप्पे वाले सब निराश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.