रांची/नई दिल्ली: स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. नीति आयोग की ओर से जारी स्वास्थ्य सूचकांक में टीबी के उपचार के मामले में झारखंड पूरे देश में अव्वल रहा है. इस उपलब्धि से सीएम रघुवर दास काफी खुश हैं.
नीति आयोग के स्वास्थ्य सूचकांक के मुताबिक सूक्ष्म जीव वैज्ञानिक रूप से पुष्टि करने वाले टीबी के उपचार में झारखंड, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सफलता दर में विशेष वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिली इस सफलता से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास गदगद हैं. मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए यक्ष्मा उपचार से जुड़े सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है. नीति आयोग ने कहा कि यह दर केवल 10 बड़े राज्यों, 1 छोटे राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेश में 85% से कम है.
खास बात है कि यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब झारखंड में मानसून सत्र चल रहा है. सरकार इस उपलब्धि को सदन के अंदर जरूर भुनाएगी. संभावना है कि इस उपलब्धि की जानकारी झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को सदन में भी दें.