ETV Bharat / city

top@11am: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.. पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, आज होंगे रवाना, झारखंड के आदिवासी छात्र पढ़ने जाएंगे सात समंदर पार, सौ साल तक करना पड़ा इंतजार, सीएम का आभार. एक कॉल पर मिलेगी परेशान बुजुर्गों को मदद, हेल्पलाइन की शुरुआत, 14567 नंबर पर करना होगा डायल, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@11 am

TOP10 AT 11AM
झारखंड की अब तक की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 11:04 AM IST

  • पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, आज होंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अमेरिका के दौरे पर रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री, एनएसए सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिका जाएगा.

  • झारखंड के आदिवासी छात्र पढ़ने जाएंगे सात समंदर पार, सौ साल तक करना पड़ा इंतजार, सीएम का आभार

करीब सौ वर्षों का इंतजार खत्म होने को है. वह घड़ी आ गई है जब झारखंड के छह होनहार आदिवासी छात्र यूनाइटेड किंगडम के पांच विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए रवाना होंगे. उनके आने-जाने, रहने-खाने और पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.छात्रों के सम्मान में 23 सितंबर को एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छात्रों से मिलकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देंगे.

  • जनसंख्या नियंत्रण कानून और सरना धर्म कोड पर झारखंड सरकार ने तैयार किया प्रस्ताव- जेएमएम केंद्रीय महासचिव

जेएमएम केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में प्रेस वार्ता कर बताया कि झारखंड सरकार की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून और सरना धर्म कोड को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.

  • बिजली चोरी के खिलाफ जेयूवीएनएल का अभियान, 1040 लोगों के खिलाफ FIR

बिजली चोरी के खिलाफ विभाग राज्य भर में अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत राज्य में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की गई. गड़बड़ी पाने पर कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कई है, जबकि कई लोगों से जुर्माना भी वसूले गए हैं.

  • अमन के गुर्गों पर एटीएस का शिकंजा, रांची-पलामू सहित सात जिलों में रेड, कई गिरफ्तार

झारखंड पुलिस की एन्टी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के गिरोह पर शिंकजा शुरू कर दिया है. मंगलवार को राज्य के सात जिलों में गिरोह के प्रमुख गुर्गो के ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी में गिरोह के कई सदस्य पकड़े भी गए हैं. एटीएस की टीम को किस तरह की सफलताएं हासिल हुई है इसका खुलासा भी नहीं हो पाया है.

  • एक कॉल पर मिलेगी परेशान बुजुर्गों को मदद, हेल्पलाइन की शुरुआत, 14567 नंबर पर करना होगा डायल

शहर में परेशान बुजुर्गों की सहायता के लिए एक टॉल फ्री हेल्पलाइन 'एल्डर लाइन' की शुरुआत की गई है. टॉल फ्री नंबर 14567 पर बुजुर्गों को सरकार से संबंधित सहायता, कानूनी परामर्श और सहायता और आपदाओं में सहायता दी जाएगी.

  • मिलिए दुमका के ब्लड मैन सौरभ से, सालों से बचा रहे लोगों की जान

रक्तदान महादान होता है. अक्सर लोग खून नहीं मिलने की वजह से अपनों को खो देते हैं. लेकिन दुमका में एक ऐसा शख्स है जिसकी कोशिश रहती है कि हर जरूरतमंद को समय पर खून मिले. लोग भी बड़ी आस से उसकी तरफ देखते हैं. अब तक सैकड़ों लोगों की इस ब्लड मैन ने मदद की है.

  • देश के टॉप 10 जू में जल्द शामिल होगा बिरसा जैविक उद्यान, विकसित करने की कवायद तेज

राजधानी रांची का बिरसा जैविक उद्यान जल्द ही देश के 10 नामचीन चिड़ियाघर में शामिल होने जा रहा है. इसको राष्ट्रीय स्तर का जू बनाने के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से अनुमति भी मिल चुकी है.

  • Pitru Paksha 2021 : कैसे समझें पिंडदान और तर्पण से पितर हुए प्रसन्न?

पितृ पक्ष 2021 (Pitru Paksha 2021) 20 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेगा. मान्यता है कि इस दौरान पितर अपने वंशजों से मिलने आते हैं. पितृ पक्ष में पूर्वजों को जल देने से आत्मा को शांति मिलती है और वंशजों के घर में सुख शांति बनी रहती है. पिंडदान और तर्पण से पितर प्रसन्न हुए या नहीं, इसे समझना कठिन नहीं है.

  • रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को दो रनों से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां पंजाब किंग्स को दो रन से हराया. 186 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 183 रन ही बना सकी.

  • पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, आज होंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अमेरिका के दौरे पर रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री, एनएसए सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिका जाएगा.

  • झारखंड के आदिवासी छात्र पढ़ने जाएंगे सात समंदर पार, सौ साल तक करना पड़ा इंतजार, सीएम का आभार

करीब सौ वर्षों का इंतजार खत्म होने को है. वह घड़ी आ गई है जब झारखंड के छह होनहार आदिवासी छात्र यूनाइटेड किंगडम के पांच विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए रवाना होंगे. उनके आने-जाने, रहने-खाने और पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.छात्रों के सम्मान में 23 सितंबर को एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छात्रों से मिलकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देंगे.

  • जनसंख्या नियंत्रण कानून और सरना धर्म कोड पर झारखंड सरकार ने तैयार किया प्रस्ताव- जेएमएम केंद्रीय महासचिव

जेएमएम केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में प्रेस वार्ता कर बताया कि झारखंड सरकार की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून और सरना धर्म कोड को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.

  • बिजली चोरी के खिलाफ जेयूवीएनएल का अभियान, 1040 लोगों के खिलाफ FIR

बिजली चोरी के खिलाफ विभाग राज्य भर में अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत राज्य में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की गई. गड़बड़ी पाने पर कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कई है, जबकि कई लोगों से जुर्माना भी वसूले गए हैं.

  • अमन के गुर्गों पर एटीएस का शिकंजा, रांची-पलामू सहित सात जिलों में रेड, कई गिरफ्तार

झारखंड पुलिस की एन्टी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के गिरोह पर शिंकजा शुरू कर दिया है. मंगलवार को राज्य के सात जिलों में गिरोह के प्रमुख गुर्गो के ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी में गिरोह के कई सदस्य पकड़े भी गए हैं. एटीएस की टीम को किस तरह की सफलताएं हासिल हुई है इसका खुलासा भी नहीं हो पाया है.

  • एक कॉल पर मिलेगी परेशान बुजुर्गों को मदद, हेल्पलाइन की शुरुआत, 14567 नंबर पर करना होगा डायल

शहर में परेशान बुजुर्गों की सहायता के लिए एक टॉल फ्री हेल्पलाइन 'एल्डर लाइन' की शुरुआत की गई है. टॉल फ्री नंबर 14567 पर बुजुर्गों को सरकार से संबंधित सहायता, कानूनी परामर्श और सहायता और आपदाओं में सहायता दी जाएगी.

  • मिलिए दुमका के ब्लड मैन सौरभ से, सालों से बचा रहे लोगों की जान

रक्तदान महादान होता है. अक्सर लोग खून नहीं मिलने की वजह से अपनों को खो देते हैं. लेकिन दुमका में एक ऐसा शख्स है जिसकी कोशिश रहती है कि हर जरूरतमंद को समय पर खून मिले. लोग भी बड़ी आस से उसकी तरफ देखते हैं. अब तक सैकड़ों लोगों की इस ब्लड मैन ने मदद की है.

  • देश के टॉप 10 जू में जल्द शामिल होगा बिरसा जैविक उद्यान, विकसित करने की कवायद तेज

राजधानी रांची का बिरसा जैविक उद्यान जल्द ही देश के 10 नामचीन चिड़ियाघर में शामिल होने जा रहा है. इसको राष्ट्रीय स्तर का जू बनाने के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से अनुमति भी मिल चुकी है.

  • Pitru Paksha 2021 : कैसे समझें पिंडदान और तर्पण से पितर हुए प्रसन्न?

पितृ पक्ष 2021 (Pitru Paksha 2021) 20 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेगा. मान्यता है कि इस दौरान पितर अपने वंशजों से मिलने आते हैं. पितृ पक्ष में पूर्वजों को जल देने से आत्मा को शांति मिलती है और वंशजों के घर में सुख शांति बनी रहती है. पिंडदान और तर्पण से पितर प्रसन्न हुए या नहीं, इसे समझना कठिन नहीं है.

  • रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को दो रनों से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां पंजाब किंग्स को दो रन से हराया. 186 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 183 रन ही बना सकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.