ETV Bharat / city

Top10@11AM: नील गाय ने तड़पा-तड़पा कर ली किसान की जान, लोग बनाते रहे वीडियो, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 11:05 AM IST

यूपी में एक हिंसक नीलगाय ने किसान की जान ले ली. गाय 60 साल के किसान पर लगातार हमले करती रही, अन्नदाता तड़पता रहा और लोग उसे बचाने की जगह वीडियो बना रहे थे. संसद में गूंजा में पलामू में नीलगाय के आतंक का मुद्दा, जंग के बीच रूस ने दिए नरमी के संकेत, भारत बिम्सटेक को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा: PM मोदी, सीएम हेमंत सोरेन धमकी मामला: जर्मनी सरकार का जानकारी देने से इंकार, कहा- सर्वर से डिलीट हुआ डाटा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

Jharkhand News
Jharkhand News
  • संसद में गूंजा में पलामू में नीलगाय के आतंक का मुद्दा सांसद बीडी राम ने कहा- केंद्र निकाले स्थायी समाधान

पलामू में नीलगाय और हाथियों के आंतक का मुद्दा संसद में भी गूंजा. सांसद बीडी राम ने लोकसभा में बोलते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया कि नीलगाय और हाथी को लेकर स्थाई समाधान निकाला जाए ताकि किसान और आम लोगों को नुकसान नहीं हो.

  • जंग के बीच रूस ने दिए नरमी के संकेत, पश्चिमी देशों को अब भी संदेह

युद्ध सामप्त करने के मकसद से यूक्रेन और रूस के बीच नये दौर की वार्ता हुई. रूस ने कहा कि वह यूक्रेन की राजधानी के आसपास सैन्य अभियान में कटौती करेगा. रूस द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन पर शुरू किए गए हमले के बाद पहली बार है, जब रूस ने कुछ नरमी के संकेत दिए हैं. वहीं, रूस के कीव से पीछे हटने के दावे पर पश्चिमी देशों को अब भी संदेह है.

  • भारत बिम्सटेक को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5वें बिम्सटेक (5th BIMSTEC Summit) शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत बिम्सटेक को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा.

  • सीएम हेमंत सोरेन धमकी मामला: जर्मनी सरकार का जानकारी देने से इंकार, कहा- सर्वर से डिलीट हुआ डाटा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धमकी मामले में झारखंड पुलिस को झटका लगा है. इंटरपोल से मदद मांगने के बाद जर्मन सरकार की तरफ से जानकारी देने से इंकार किया गया है. जर्मन सर्वर में डाटा संरक्षित नहीं होने की वजह से इनकार के बाद अब शायद ही ये पता चल पाएगा कि सीएम हेमंत सोरेन को धमकी किसने दी थी.

  • विरुधुनगर सामूहिक दुष्कर्म मामला: DMK नेता समेत चार आरोपी को 6 दिन की पुलिस रिमांड

22 वर्षीय दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें 2 DMK यूथ विंग के नेता और चार नाबालिग भी आरोपी है. घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य के सीएम ने इस मामले की जांच सीबीसीआईडी ​​सौंपी है. हद तो तब हो गई जब पीड़िता ने अपने दोस्त से उसके साथ हो रहे अपराध के खिलाफ मदद मांगी तो उसके दोस्त ने भी उसका यौन शोषण किया.

  • 'अंतरराष्ट्रीय नेता मोदी को विश्वसनीय नहीं मानते, चुनावी जीत आरएसएस की वजह से'

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वह बिना लाग लपेट के अपनी बात रख देते हैं. ईटीवी भारत ने उनसे रूस-यूक्रेन युद्ध, भारत की उस पर प्रतिक्रिया से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अंतरारष्ट्रीय लोकप्रियता पर सवाल पूछे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि दुनिया के नेता मोदी को विश्वसनीय नहीं मानते हैं. चुनाव में लगातार मिल रही जीत पर भी स्वामी ने कहा कि यह मोदी नहीं, आरएसएस की जीत है. पढ़िए उनका पूरा साक्षात्कार. उनसे बात की है ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा ने.

  • Jharkhand Market Price: झारखंड में बढ़ती महंगाई के बीच जानें फल, सब्जी और खाद्य पदार्थ की कीमत

झारखंड में महंगाई से जनता परेशान है. कई दिनों से फल और खाद्यान्नों की कीमत में स्थिरता बनी हुई है. वहीं सब्जियों की कीमत में थोड़ी गिरावट आई है लेकिन महंगाई से कुछ खास राहत नहीं है. आई जानते हैं झारखंड में बाजार के भाव क्या हैं.

  • नासिक में डॉक्टर के निजी गोदाम से मानव अंगों से भरा कंटेनर मिला: मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस को मानव अंग से भरी बाल्टी नासिक स्थित बेसमेंट के दूकान से मिली है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डॉक्टर ने जांच और स्टडी के लिए इसको यहां रखा था. साथ ही इन अंगों को फॉर्मेलिन और पानी के साथ-साथ अन्य रसायनों का इंजेक्शन लगाकर सुरक्षित रखा गया था. हालांकि मुंबई पुलिस आयुक्त दीपक पांडेय ने कहा कि महाराष्ट्र फिजियोलॉजी एक्ट के तहत जिला सर्जन को मानव अवशेष अध्ययन के लिए उपलब्ध कराने का अधिकार है.

  • रामनवमी से पहले रामगढ़ में निकाला गया मंगला जुलूस, जय श्री राम के नारों से गूंजा पूरा शहर

रामगढ़ में रामनवमी महासमिति व श्री राम सेना द्वारा भव्य मंगला जुलूस निकाला गया. जिसमे सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने हाथों में पताका लेकर पूरे रामगढ़ शहर का भ्रमण किया. कोरोना के कारण पिछले 2 साल के बाद रामगढ़ में मंगला जुलूस निकलने से भक्तों में उत्साह देखा गया. ढोल नगाड़ों और गाजे बाजे के साथ निकला मंगला जुलूस जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा. रामनवमी से पहले इस जुलूस के आयोजन से रामगढ़ में माहौल भक्तिमय हो गया है.

  • मनाही के बाद भी हजारीबाग में निकला मंगला जुलूस, शहर में धारा 144 है लागू

हजारीबाग में रामनवमी महापर्व का आगाज हो चुका है. मनाही के बाद भी जिला भर में मंगला जुलूस निकाला गया है. भारी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जुलूस पर पाबंदी लगाई गई है. इसे लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर रखा है.

  • संसद में गूंजा में पलामू में नीलगाय के आतंक का मुद्दा सांसद बीडी राम ने कहा- केंद्र निकाले स्थायी समाधान

पलामू में नीलगाय और हाथियों के आंतक का मुद्दा संसद में भी गूंजा. सांसद बीडी राम ने लोकसभा में बोलते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया कि नीलगाय और हाथी को लेकर स्थाई समाधान निकाला जाए ताकि किसान और आम लोगों को नुकसान नहीं हो.

  • जंग के बीच रूस ने दिए नरमी के संकेत, पश्चिमी देशों को अब भी संदेह

युद्ध सामप्त करने के मकसद से यूक्रेन और रूस के बीच नये दौर की वार्ता हुई. रूस ने कहा कि वह यूक्रेन की राजधानी के आसपास सैन्य अभियान में कटौती करेगा. रूस द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन पर शुरू किए गए हमले के बाद पहली बार है, जब रूस ने कुछ नरमी के संकेत दिए हैं. वहीं, रूस के कीव से पीछे हटने के दावे पर पश्चिमी देशों को अब भी संदेह है.

  • भारत बिम्सटेक को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5वें बिम्सटेक (5th BIMSTEC Summit) शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत बिम्सटेक को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा.

  • सीएम हेमंत सोरेन धमकी मामला: जर्मनी सरकार का जानकारी देने से इंकार, कहा- सर्वर से डिलीट हुआ डाटा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धमकी मामले में झारखंड पुलिस को झटका लगा है. इंटरपोल से मदद मांगने के बाद जर्मन सरकार की तरफ से जानकारी देने से इंकार किया गया है. जर्मन सर्वर में डाटा संरक्षित नहीं होने की वजह से इनकार के बाद अब शायद ही ये पता चल पाएगा कि सीएम हेमंत सोरेन को धमकी किसने दी थी.

  • विरुधुनगर सामूहिक दुष्कर्म मामला: DMK नेता समेत चार आरोपी को 6 दिन की पुलिस रिमांड

22 वर्षीय दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें 2 DMK यूथ विंग के नेता और चार नाबालिग भी आरोपी है. घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य के सीएम ने इस मामले की जांच सीबीसीआईडी ​​सौंपी है. हद तो तब हो गई जब पीड़िता ने अपने दोस्त से उसके साथ हो रहे अपराध के खिलाफ मदद मांगी तो उसके दोस्त ने भी उसका यौन शोषण किया.

  • 'अंतरराष्ट्रीय नेता मोदी को विश्वसनीय नहीं मानते, चुनावी जीत आरएसएस की वजह से'

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वह बिना लाग लपेट के अपनी बात रख देते हैं. ईटीवी भारत ने उनसे रूस-यूक्रेन युद्ध, भारत की उस पर प्रतिक्रिया से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अंतरारष्ट्रीय लोकप्रियता पर सवाल पूछे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि दुनिया के नेता मोदी को विश्वसनीय नहीं मानते हैं. चुनाव में लगातार मिल रही जीत पर भी स्वामी ने कहा कि यह मोदी नहीं, आरएसएस की जीत है. पढ़िए उनका पूरा साक्षात्कार. उनसे बात की है ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा ने.

  • Jharkhand Market Price: झारखंड में बढ़ती महंगाई के बीच जानें फल, सब्जी और खाद्य पदार्थ की कीमत

झारखंड में महंगाई से जनता परेशान है. कई दिनों से फल और खाद्यान्नों की कीमत में स्थिरता बनी हुई है. वहीं सब्जियों की कीमत में थोड़ी गिरावट आई है लेकिन महंगाई से कुछ खास राहत नहीं है. आई जानते हैं झारखंड में बाजार के भाव क्या हैं.

  • नासिक में डॉक्टर के निजी गोदाम से मानव अंगों से भरा कंटेनर मिला: मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस को मानव अंग से भरी बाल्टी नासिक स्थित बेसमेंट के दूकान से मिली है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डॉक्टर ने जांच और स्टडी के लिए इसको यहां रखा था. साथ ही इन अंगों को फॉर्मेलिन और पानी के साथ-साथ अन्य रसायनों का इंजेक्शन लगाकर सुरक्षित रखा गया था. हालांकि मुंबई पुलिस आयुक्त दीपक पांडेय ने कहा कि महाराष्ट्र फिजियोलॉजी एक्ट के तहत जिला सर्जन को मानव अवशेष अध्ययन के लिए उपलब्ध कराने का अधिकार है.

  • रामनवमी से पहले रामगढ़ में निकाला गया मंगला जुलूस, जय श्री राम के नारों से गूंजा पूरा शहर

रामगढ़ में रामनवमी महासमिति व श्री राम सेना द्वारा भव्य मंगला जुलूस निकाला गया. जिसमे सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने हाथों में पताका लेकर पूरे रामगढ़ शहर का भ्रमण किया. कोरोना के कारण पिछले 2 साल के बाद रामगढ़ में मंगला जुलूस निकलने से भक्तों में उत्साह देखा गया. ढोल नगाड़ों और गाजे बाजे के साथ निकला मंगला जुलूस जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा. रामनवमी से पहले इस जुलूस के आयोजन से रामगढ़ में माहौल भक्तिमय हो गया है.

  • मनाही के बाद भी हजारीबाग में निकला मंगला जुलूस, शहर में धारा 144 है लागू

हजारीबाग में रामनवमी महापर्व का आगाज हो चुका है. मनाही के बाद भी जिला भर में मंगला जुलूस निकाला गया है. भारी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जुलूस पर पाबंदी लगाई गई है. इसे लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.