ETV Bharat / city

राष्ट्रीय जनता दल ने हेमंत सरकार के किए कार्यों की उपलब्धियां गिनाई, आरजेडी का छलका दर्द - रांची समाचार

हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने पर राष्ट्रीय जनता दल ने हेमंत सरकार को बधाई दी है. इस दौरान आरजेडी ने हेमंत सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और पूर्व की रघुवर सरकार की नाकामियों को भी गिनाया.

RJD highlights the achievements of Hemant Sarkar
आरजेडी ने गिनाई हेमंत सरकार की उपलब्धियां
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 6:59 PM IST

रांचीः झारखंड के हेमंत सरकार के 1 वर्ष पूरा होने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने हेमंत सरकार को बधाई दी है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह और पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर हेमंत सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया है. साथ ही पूर्ववर्ती सरकार की नाकामियों को भी गिनाया गया.

देखें पूरी खबर

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार जैसे ही बनी, कोविड-19 वैश्विक महामारी से झारखंड ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा था. इस महामारी काल में भी सरकार ने बहुत ही अच्छे ढंग से इसका निपटारा किया. पूर्ववर्ती सरकार ने घोषणा की थी कि वे झारखंड के जो भी गरीब लोग हैं जो चप्पल पहनते हैं उन्हें भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से सभी जिलों का भ्रमण कराने का काम करेंगे, लेकिन 5 सालों में पूर्ववर्ती सरकार अपने वादों में विफल रही लेकिन हेमंत सरकार ने कोविड-19 जैसी महामारी में भी यह करके दिखाने का काम किया. रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में किसानों की कर्ज माफी की बात हो तमाम मोर्चों पर अपने वादों पर सफल होती हुई सरकार नजर आई.

ये भी पढ़ें-धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल में खून की भारी कमी, अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से की ब्लड डोनेट करने की अपील

झारखंड की हेमंत सरकार के 1 साल पूरे होने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार में राष्ट्रीय जनता दल की भी हिस्सेदारी है, लेकिन इस बीच सरकार में उनकी जो भी दावेदारी होनी चाहिए थी वह नहीं मिली. उन्होंने कहा कि पार्टी 7 सीटों पर चुनाव लड़ी और 6 सीटों पर पार्टी दूसरे पॉजीशन पर रही. इसके बावजूद गठबंधन की सरकार में वह मान सम्मान नहीं मिल पा रहा है.

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने हेमंत सरकार के 1 साल पूरे होने पर उनके किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जितने कम समय में हेमंत सरकार ने झारखंड की जनता से किए हुए वादों को पूरा करने का काम किया है वह काबिले तारीफ है. वहीं, सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में जब हेमंत सोरेन की नई सरकार बनी तो पूर्ववर्ती सरकार ने खजाना खाली कर देने का काम किया. उसी बीच महामारी के प्रकोप के कारण कई चीजें बाधित रही. इन सबके बीच झारखंड की हेमंत सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा करने का काम किया है.

रांचीः झारखंड के हेमंत सरकार के 1 वर्ष पूरा होने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने हेमंत सरकार को बधाई दी है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह और पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर हेमंत सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया है. साथ ही पूर्ववर्ती सरकार की नाकामियों को भी गिनाया गया.

देखें पूरी खबर

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार जैसे ही बनी, कोविड-19 वैश्विक महामारी से झारखंड ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा था. इस महामारी काल में भी सरकार ने बहुत ही अच्छे ढंग से इसका निपटारा किया. पूर्ववर्ती सरकार ने घोषणा की थी कि वे झारखंड के जो भी गरीब लोग हैं जो चप्पल पहनते हैं उन्हें भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से सभी जिलों का भ्रमण कराने का काम करेंगे, लेकिन 5 सालों में पूर्ववर्ती सरकार अपने वादों में विफल रही लेकिन हेमंत सरकार ने कोविड-19 जैसी महामारी में भी यह करके दिखाने का काम किया. रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में किसानों की कर्ज माफी की बात हो तमाम मोर्चों पर अपने वादों पर सफल होती हुई सरकार नजर आई.

ये भी पढ़ें-धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल में खून की भारी कमी, अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से की ब्लड डोनेट करने की अपील

झारखंड की हेमंत सरकार के 1 साल पूरे होने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार में राष्ट्रीय जनता दल की भी हिस्सेदारी है, लेकिन इस बीच सरकार में उनकी जो भी दावेदारी होनी चाहिए थी वह नहीं मिली. उन्होंने कहा कि पार्टी 7 सीटों पर चुनाव लड़ी और 6 सीटों पर पार्टी दूसरे पॉजीशन पर रही. इसके बावजूद गठबंधन की सरकार में वह मान सम्मान नहीं मिल पा रहा है.

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने हेमंत सरकार के 1 साल पूरे होने पर उनके किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जितने कम समय में हेमंत सरकार ने झारखंड की जनता से किए हुए वादों को पूरा करने का काम किया है वह काबिले तारीफ है. वहीं, सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में जब हेमंत सोरेन की नई सरकार बनी तो पूर्ववर्ती सरकार ने खजाना खाली कर देने का काम किया. उसी बीच महामारी के प्रकोप के कारण कई चीजें बाधित रही. इन सबके बीच झारखंड की हेमंत सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा करने का काम किया है.

Last Updated : Dec 31, 2020, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.