रांची: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस पदकों का ऐलान कर दिया है. झारखंड पुलिस के चार पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, एक पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति का पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है. वहीं, 19 पुलिसकर्मियों को पुलिस सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया है.
जानकारी के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों को पुलिस सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया है.
पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री ( वीरता पदक)
- इंस्पेक्टर रमाकांत प्रसाद
- एसआई ज्योति प्रकाश
- हवलदार जफर इमाम
- स्वर्गीय चौकीदार छोटेलाल पासवान
प्रेसिडेंट पुलिस मेडल ( राष्ट्रपति का उत्कृष्ट सेवा पदक)
- इंस्पेक्टर नंदकिशोर सिंह, धनबाद
पुलिस मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विस (पुलिस सराहनीय सेवा पदक)
- परमेश्वर प्रसाद, डीएसपी, लोहरदगा
- रणवीर प्रसाद सिंह, सिविल जमादार, गुमला
- अरुण कुमार भगत, सब इंस्पेक्टर, लोहरदगा
- शंकर नाथ, एएसआई, सीआईडी रांची
- श्यामल कुमार मंडल, एएसआई, बोकारो
- रतनलाल लायक, एएसआई, बोकारो
- चितरंजन प्रसाद सिन्हा, एएसआई, कोडरमा
- मोहम्मद जमाल अहमद, एएसआई, गोड्डा
- जेरोम बाकला, हवलदार जंगल वेलफेयर स्कूल
- प्रेम कुमार, हेड कांस्टेबल, जैप 10
- दिनेश प्रसाद, हवलदार, जैप 10
- इफ्तिखार खान, हेड कांस्टेबल, जैप 10
- निरंजन भगत, हेड कांस्टेबल, पलामू
- रामेश्वर सिंह यादव, हवलदार, खूंटी
- इरकान कुजूर, हवलदार, खूंटी
- पुष्पा टोप्पो, हवलदार, खूंटी
- सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल, चतरा
- मोहम्मद अमजद खान, कॉन्स्टेबल, पलामू