रांची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रांची के चडरी लाइन टैंक रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में सुबह 8 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो शाम के 5 बजे तक चलेगा. विजेताओं की घोषणा रविवार देर रात या फिर सोमवार को होने की उम्मीद है.
वोटरों में उत्साह
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संगठन सचिव और संयुक्त सचिव समेत 7 पदों के लिए कुल 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदान को लेकर दूसरे जिले के वोटर के आने का सिलसिला रविवार की सुबह तक जारी था. रविवार को होने वाले मतदान को लेकर पुलिस विभाग में काफी उत्साह है. रांची के आसपास इलाके के वोटर वोट देने के लिए अगले सुबह ही राजधानी रांची पहुंच गए थे.
1260 वोटर 20 प्रत्यासी मतदान की प्रक्रिया में एक वोटर कुल 7 वोट दे रहे हैं. इसमें एक अध्यक्ष, महामंत्री और संगठन सचिव में एक- एक और उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव में दो-दो प्रत्याशी को चुनना है.
कौन-कौन हैं दावेदार
अध्यक्ष पद के दावेदार योगेंद्र सिंह, अशोक कुमार मंडल, बृजेश कुमार सिंह, आलोक प्रवीण तिर्की और विनोद सिंह. उपाध्यक्ष पद के दावेदार अखिलेश्वर पांडे, अरविंद प्रसाद यादव, अखिलेश कुमार, रामाकांत उपाध्याय. महामंत्री पद के दावेदार अक्षय कुमार राम, संतोष कुमार महतो, अशफाक अहमद सिद्धकी. संयुक्त सचिव के दावेदार मोहम्मद महताब आलम, रंजन कुमार, तारकेश्वर प्रसाद, संजीव कुमार, दुबराज हेंब्रम हैं.
ये भी देखें- रांची: कोरोना का खौफ, रेल मंडल ने जारी किया विशेष गाइडलाइन
योगेंद्र गुट और ब्रजेश गुट में मुकाबला
चुनाव में कुल 20 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला योगेंद्र सिंह और बृजेश कुमार सिंह के गुट में ही है दोनों अपने अपने गुट बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं.