रांची: झारखंड में लगातार गर्मी बढ़ रही है. रांची समेत बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह, लोहरदगा, पलामू , देवघर सहित अन्य जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी है. तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है. इतनी गर्मी में भी बच्चों के डे क्लासेज संचालित हो रहे हैं. ऐसे में स्कूली बच्चों को परेशानी आ रही है, क्योंकि स्कूल के बच्चे सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक स्कूल में रहते हैं. इसी परेशानी को देखते हुए झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग से स्कूलों के समय सारणी में बदलाव करने की मांग (Demand for Rescheduling School Time) की है.
इसे भी पढ़ें: सरकार करेगी गर्मी की छुट्टियों में कटौती! जानिए विद्यार्थियों और शिक्षकों की क्या है राय
बिगड़ रही बच्चों की तबीयत: झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि लगातार बढ़ती गर्मी और पारा में लगातार हो रही वृद्धि से स्कूली बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. अभिभावकों से लगातार बच्चों के बीमार होने और खून की उल्टी होने की शिकायत आ रही है. इतके अलावा बच्चों को क्लास करने में भी परेशानी हो रही है. हालांकि कुछ निजी स्कूलों में बच्चों के लिए गर्मी से राहत के लिए व्यवस्था की गई है, लेकिन सरकारी स्कूलों में बच्चे गर्मी से जूझ (Students Affected Due to Summer) रहे हैं. इसके अलावा स्कूल बस से सफर करनेवाले बच्चों को ट्रैफिक के दौरान काफी परेशानी होती है और बच्चे बीमार हो रहे हैं. अभिभावक बच्चों की तबीयत को लेकर परेशान हैं. इसलिए शिक्षा विभाग को इस दिशा में पहल करने की जरूरत है.