- किसान संगठनों का भारत बंद आज
केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों ने आज (27 सितंबर) बंद बुलाया है. किसानों के भारत बंद को कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने समर्थन किया है.
- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की लॉन्चिंग
पीएम नरेंद्र मोदी आज (27 सितंबर) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लॉन्च करेंगे. इस मौके पर पीएम लोगों को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा.
- झारखंड में TAC की बैठक
आज (27 सिंतबर) जनजातीय परामर्शदातृ समिति (TAC) की बैठक होगी, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में 11 एजेंडों पर चर्चा की जाएगी.
- सहायक पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन
12 नक्सल प्रभावित जिलों में संविदा पर बहाल 2500 सहायक पुलिसकर्मी आज (27 सितंबर) अपनी मांगों को लेकर राजभवन और सीएम आवास का घेराव करेंगे. सहायक पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
- अलकतरा घोटाला मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई
अलकतरा घोटाला के आरोपी पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.
- चक्रवात गुलाब का आज से दिखेगा असर
चक्रवात गुलाब का आज (27 सितंबर) शाम से रांची में असर दिखेगा. मौसम विभाग के अनुसार इसके कारण राज्य के विभिन्न जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है.
- तंबाकू उत्पाद के उपयोग के आंकड़े होंगे जारी
राज्य तम्बाकू नियंत्रण कोषांग झारखंड में युवाओं के बीच तंबाकू उत्पाद के उपयोग के आंकड़ों को जारी करेगा. कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रहेंगे मौजूद.
- पटना हाई कोर्ट में आज से फिजिकल सुनवाई
पटना हाई कोर्ट में आज (27 सितंबर ) से फिजिकल सुनवाई शुरू होगी. सप्ताह में 4 दिन फिजिकल और एक दिन वर्चुअल सुनवाई का फैसला लिया गया है. फिजिकल सुनवाई के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.
- पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार का अंतिम दिन
बिहार पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का प्रचार आज थम जाएगा. 30 सितंबर को दूसरे चरण में कटिहार के 4 प्रखंडों कुरसेला, कटिहार, हसनगंज एवं डंडखोरा में मतदान कराया जाएगा.