- आज रांची पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज रांची पहुचेंगे. डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इसी मामले में लालू यादव सीबीआई की विशेष अदालत में उपस्थित रहेंगे.
- स्थानीय नीति की मांग को लेकर महाजुटान
झारखंड में स्थानीय नीति की मांग और बाहरी भाषा हटाने की मांग को लेकर महाजुटान कार्यक्रम होगा. खूंटी के राहे में महाजुटान कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
- झारखंड में साफ रहेगा मौसम
झारखंड में आज मौसम के साफ रहने का अनुमान है. दिन में तेज धूप निकलने की संभावना है. तापमान में 4 से 6 डिग्री गिरावट होने का भी पूर्वानुमान है.
- उद्योगपति राहुल बजाज का अंतिम संस्कार
उद्योगपति राहुल बजाज का आज अंतिम संस्कार होगा. शनिवार को हुआ था निधन
- IPL ऑक्शन का आज अंतिम दिन
इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्सन का आज दूसरा और अंतिम दिन है. फ्रेंचाइजी खिलाड़ी की नीलामी के लगाएंगे बोली.
- आज मनाया जाएगा विश्व रेडियो दिवस
13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है. रेडियो को जागरूकता बढ़ाने और प्रसारकों के बीच नेटवर्किंग का एक मजबूत माध्यम माना जाता है.
- आज है तिल द्वादशी
आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी है. जिसे तिल द्वादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन तिल का सेवन, दान और हवन करने से श्रद्धालु पुण्य के भागी बनते हैं.
- आज मनाया जाएगा कुंभ संक्रांति
13 फरवरी को सूर्य ग्रह मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहा हैं. इसलिए इसे कुंभ संक्रांति के नाम से जाना जाएगा. सूर्य के इस परिवर्तन का प्रभाव कई राशि के ऊपर पड़ेगा और लोगों के जीवन में बदलाव दिखेगा.