रांचीः बिहार में हुई राजनीतिक फेरबदल का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. झारखंड जदयू (Jharkhand JDU ) के सुर बदल गए हैं. दरअसल, कल तक झारखंड जदयू के नेता झारखंड सरकार और झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के मुखिया हेमंत सोरेन की कमियां गिनाते थे. लेकिन आज हेमंत सोरेन की समर्थन करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला कर रही है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में नीतीश की जेडीयू के सामने चुनौतियां हैं बड़ी, 2022 में जनाधार बढ़ाने पर रहेगा जोर
झारखंड जदयू के प्रवक्ता श्रवण कुमार कहते हैं कि बीजेपी क्षेत्रीय पार्टियों को दबाना चाहती है. बीजेपी के इशारे पर लगातार ईडी, सीबीआई, आईटी और अन्य केंद्रीय एजेंसियां विपक्षी नेताओं के घर छापे मार रही है. इससे जाहिर है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र एजेंसियों को अपने एक विंग की तरह काम करवा रही है.
प्रवक्ता सागर कुमार कहते हैं कि बिहार में बीजेपी हमारी पार्टी को तोड़ना चाहती थी. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी की चाल को चकनाचूर कर दिया और एनडीए से बाहर हो गए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार क्षेत्रीय पार्टियों को बचाना चाहते हैं. राज्य के विकास के लिए क्षेत्रीय पार्टी का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बिहार में हुए राजनीतिक फेरबदल का प्रभाव झारखंड पर भी पड़ेगा और झारखंड में जेएमएम व अन्य क्षेत्रीय पार्टी मजबूत होगी.