ETV Bharat / city

टीकाकरण की उपलब्धि पर राजनीति शुरू, भाजपा के जश्न पर मंत्री बन्ना गुप्ता का सवाल- मातम पर उत्सव कैसे मना सकता है कोई? - 100 crore corona vaccine

कोरोना महामारी से लड़ते हुए वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने एक मुकाम हासिल कर लिया है. 21 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार करने पर देश में जश्न का माहौल है. हालांकि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इस उपलब्धि से खुशी नहीं मिल रही है.

Minister Banna Gupta
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 3:27 PM IST

रांचीः कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार करने पर देश में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए देशवासियों को बधाई दी है. भाजपा के कार्यकर्ता टीका केंद्रों में जाकर मेडिकल स्टाफ और टीका लेने वालों का मुंह मीठा कराते नजर आए. इसे केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश किया जा रहा है. दूसरी तरफ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इस उपलब्धि में खुशी का लम्हा नहीं दिखा. ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार और भाजपा से पूछा कि क्या मातम को उत्सव के रूप में मनाया जा सकता है?

ये भी पढ़ें-भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार

माफी मांगने के बजाए जश्नः बन्ना

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कहा कि सेकेंड वेव के दौरान किसी न किसी रूप में सभी ने अपनो को खोया है. जख्म अभी भी गहरे हैं. केंद्र सरकार को समझना चाहिए कि ऐसी स्थिति में जश्न नहीं मनाया जा सकता. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नमस्ते ट्रंप और इंटरनेशनल फ्लाइट की आवाजाही पर समय रहते रोक लग गई होती तो लाखों लोगों की जान नहीं जाती. इसके लिए तो प्रधानमंत्री को तो देश से माफी मांगनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा करने के बजाए देश को मुसीबत में डालने के बाद टीकाकरण की आड़ में जश्न मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी चुनौतियां खत्म नहीं हुई है. संभावित थर्ड वेव से निपटने की तैयारी पर फोकस करना चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ खास बातचीत

स्वास्थ्य मंत्री से यह पूछा गया कि राज्य में संचालित 108 एंबुलेंस में सक्शन मशीन दुरूस्त नहीं किया जा रहा है. इससे जुड़े मेडिकल स्टाफ को पिछले कई माह से वेतन नहीं मिला है. उन्होंने इस प्रश्न के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार गठन के एक माह बाद ही वैश्विक संकट सामने आ गया. इसकी वजह से पूरा सिस्टम कोरोना से निपटने में लग गया. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की खामियों को दुरस्त करने का मौका तक नहीं मिल पाया. फिर भी उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेक्टर में क्या कुछ बदलाव हुआ है, इससे आम लोग वाकिफ हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात को भी स्वीकार किया कि अभी भी कई कमियां हैं. उन कमियों को दूर करने की कवायद जारी है.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी बोले- देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला

आपको बता दे कि इसी वर्ष 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था. इन नौ महीनों में राष्ट्रीय स्तर पर करीब 75 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीका का पहला डोज लग चुका है. जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनो डोज लगा है. इस मामले में झारखंड थोड़ा पीछे है. यहां अबतक करीब 60 प्रतिशत लोगों को ही पहला डोज लग सका है. झारखंड में 18 साल से ज्यादा उम्र के 2.46 करोड़ लोग हैं. इनमें 1.45 करोड़ को पहला डोज और 54.35 लाख को दोनों डोज लगा है. लिहाजा, इस दिशा में झारखंड के स्वास्थ्य महकमे को और सक्रियता दिखाने की जरूरत है.

रांचीः कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार करने पर देश में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए देशवासियों को बधाई दी है. भाजपा के कार्यकर्ता टीका केंद्रों में जाकर मेडिकल स्टाफ और टीका लेने वालों का मुंह मीठा कराते नजर आए. इसे केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश किया जा रहा है. दूसरी तरफ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इस उपलब्धि में खुशी का लम्हा नहीं दिखा. ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार और भाजपा से पूछा कि क्या मातम को उत्सव के रूप में मनाया जा सकता है?

ये भी पढ़ें-भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार

माफी मांगने के बजाए जश्नः बन्ना

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कहा कि सेकेंड वेव के दौरान किसी न किसी रूप में सभी ने अपनो को खोया है. जख्म अभी भी गहरे हैं. केंद्र सरकार को समझना चाहिए कि ऐसी स्थिति में जश्न नहीं मनाया जा सकता. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नमस्ते ट्रंप और इंटरनेशनल फ्लाइट की आवाजाही पर समय रहते रोक लग गई होती तो लाखों लोगों की जान नहीं जाती. इसके लिए तो प्रधानमंत्री को तो देश से माफी मांगनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा करने के बजाए देश को मुसीबत में डालने के बाद टीकाकरण की आड़ में जश्न मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी चुनौतियां खत्म नहीं हुई है. संभावित थर्ड वेव से निपटने की तैयारी पर फोकस करना चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ खास बातचीत

स्वास्थ्य मंत्री से यह पूछा गया कि राज्य में संचालित 108 एंबुलेंस में सक्शन मशीन दुरूस्त नहीं किया जा रहा है. इससे जुड़े मेडिकल स्टाफ को पिछले कई माह से वेतन नहीं मिला है. उन्होंने इस प्रश्न के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार गठन के एक माह बाद ही वैश्विक संकट सामने आ गया. इसकी वजह से पूरा सिस्टम कोरोना से निपटने में लग गया. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की खामियों को दुरस्त करने का मौका तक नहीं मिल पाया. फिर भी उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेक्टर में क्या कुछ बदलाव हुआ है, इससे आम लोग वाकिफ हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात को भी स्वीकार किया कि अभी भी कई कमियां हैं. उन कमियों को दूर करने की कवायद जारी है.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी बोले- देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला

आपको बता दे कि इसी वर्ष 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था. इन नौ महीनों में राष्ट्रीय स्तर पर करीब 75 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीका का पहला डोज लग चुका है. जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनो डोज लगा है. इस मामले में झारखंड थोड़ा पीछे है. यहां अबतक करीब 60 प्रतिशत लोगों को ही पहला डोज लग सका है. झारखंड में 18 साल से ज्यादा उम्र के 2.46 करोड़ लोग हैं. इनमें 1.45 करोड़ को पहला डोज और 54.35 लाख को दोनों डोज लगा है. लिहाजा, इस दिशा में झारखंड के स्वास्थ्य महकमे को और सक्रियता दिखाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.