रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेटर गोलू कुमार को झारखंड इलेक्शन कमिशन ने स्टेट ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है. गोलू अब आम मतदाताओं को जागरूक करने का भी काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी पर भ्रष्ट व्यक्ति को टिकट देने का आरोप, अध्यक्ष ने बताया बेबुनियादी
गौरतलब है कि गोलू कुमार भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और इस टीम ने वर्ष 2018 में ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा कर अपने नाम वर्ल्ड कप का खिताब किया था. इस टीम में शामिल गोलू ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात कर गोलू और पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी थी.
रांची के रहने वाले यह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बहू बाजार स्थित संत मिथाइल ब्लाइंड स्कूल के छात्र हैं. 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव में गोलू कुमार को स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा स्टेट ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. गोलू आम मतदाताओं को जागरूक करेंगे और उन्हें मतदान करने को लेकर प्रेरित भी करेंगे.