रांची: झारखंड में कोरोना (Corona in Jharkhand) की रफ्तार धीमी है गुरुवार को राज्य के चार जिलों में कोरोना के 23 नए केस मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. रांची में 11, जमशेदपुर में 10 नए संक्रमित मिलने के साथ ही काफी दिनों के बाद कोडरमा में एक कोरोना संक्रमित मिला है, बोकारो में भी एक कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 138 है जबकि अभी तक 5139 लोगों की जान कोरोना से गयी है.
23 नए केस मिले, 20 हुए ठीक
18 नवंबर को राज्य में हुए 37398 सैंपल की जांच में 23 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 20 इस दरम्यान कोरोना मुक्त भी हुए हैं. रांची में 11 नए संक्रमित के अलावा बोकारो में 01, जमशेदपुर में 10 और कोडरमा में 01 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 138 हो गयी है.
गुरुवार को राज्य में मिले कुल 20 कोरोना संक्रमित हुए ठीक
गुरुवार 18 नवंबर को राज्य में हुए कुल 37398 लोगों के सैंपल जांच में 23 कोरोना संक्रमित राज्य में मिले हैं, राज्य में अबतक 03 लाख 49 हजार 089 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि आज अलग-अलग जिलों से 20 लोगों के कोरोना मुक्त होने से कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या भी बढ़कर 03 लाख 43 हजार 812 हो गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी से देशभर में अब तक 1594 डॉक्टरों की मौत : आईएमए
किस जिले में कितने एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 10 ऐसे जिले है जहां अभी एक भी एक्टिव केस नहीं हैं, ये जिले हैं- रामगढ़ ,गढ़वा, हजारीबाग, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, साहिबगंज.
इन जिलों में है एक्टिव केस
राज्य में अभी 138 एक्टिव केस कोरोना के हैं, जिसमें बोकारो में 02, कोडरमा में 01, चतरा में 03, देवघर में 04, धनबाद में 02, दुमका में 03, जमशेदपुर में 21, गुमला में 06, जामताड़ा में 03, पलामू में 01, रांची में 83, सरायकेला में 03, सिमडेगा में 02 और प सिंहभूम में 01 एक्टिव केस कोरोना के हैं.
झारखंड कोरोना इंडिकेटर्स
झारखंड में 7डेज ग्रोथ रेट जहां 00% है वहीं कोरोना का 7 डेज डबलिंग दिन 15120 दिन का हो गया है, जबकि रिकवरी रेट 98.48% है.
कोरोना vaccination में झारखंड
गुरुवार 18 नवंबर को राज्य में कुल 01लाख 07हजार 059 लोगों को टीका दिया गया जिसमें 40 हजार 684 लोगों को पहला डोज और 66 हजार 375 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया.
राज्य में अब तक कुल 02 करोड़ 26 लाख 24 हजार 906 डोज वैक्सीन का दिया जा चुका है.