रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,903 नए मामले पाए गए. राजधानी रांची में सबसे अधिक 1,494 केस आए हैं. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 48,105 हो गई है. रविवार को झारखंड में कोरोना से 103 लोगों की जान चली गई. केवल रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या 16,223 हो गई है.
29,65,279 लोगों को दी गई वैक्सीन
रविवार को 12,583 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 29,77,862 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 25,58,667 लोगों को पहला डोज और 4,19,195 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
अब तक 1,991 लोगों की गई जान
राज्य में अब तक कुल 1,991 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 103 लोगों की जान गई है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट गिरकर 75.16% पर पहुंच गया है.