रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने विपक्ष की बीजेपी पर चाईबासा घटना को लेकर किए जा रहे विरोध पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा मौत पर राजनीति की जा रही है. पार्टी का यह भी मानना है कि पिछले 5 वर्षों में किसी भी घटना के लिए बीजेपी द्वारा कमिटी नहीं बनाई गई थी और अब जब चाईबासा घटना को लेकर कमिटी बनाई गई है तो बाहर के लोगों को भेजा जा रहा है.
चाईबासा में 7 लोगों की निर्मम हत्या के मामले को लेकर विपक्ष की बीजेपी पार्टी लगातार महागठबंधन की सरकार पर निशाना साध रही है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि बीजेपी को सत्ता गवाए 29 दिन हो गए है. उन्हें यह नहीं पच रहा है कि राज्य की जनता ने उन्हें नकार दिया है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी चाईबासा घटना को लेकर विरोध प्रकट कर रही है. इससे बीजेपी की ओछी राजनीति सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि आज भी उनके समय का ही सिस्टम काम कर रहा है, लेकिन धीरे-धीरे पूरे राज्य में विधि व्यवस्था मजबूत होगी और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में क्राइम पर कंट्रोल किया जाएगा.
वहीं, पार्टी प्रवक्ता आलोक दुबे ने विपक्ष की बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस तरह से उन्हें चाईबासा घटनास्थल पर जाने से रोका गया. कहीं न कहीं एहतियातन के तौर पर प्रशासन ने सही निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व में पिछले 5 वर्षों में कोई कमिटी नहीं बनाई और अब कमिटी बनाई है. उन्होंने कहा कि जो कमेटियां बनाई भी गई उसमें बाहर के लोगों को जगह दी गई है.
ये भी पढे़ं: यह सरकार आदिवासियों की घोर विरोधी, लोकसभा और राज्यसभा में उठाएंगे मामला: समीर उरांव
उन्होंने कहा कि बीजेपी को अर्जुन मुंडा पर भरोसा नहीं रहा है. यही वजह है कि अर्जुन मुंडा को चाईबासा नहीं भेजा गया और रघुवर दास राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौत पर राजनीति करना बीजेपी की फितरत रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भी कमिटी बनाई है, लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन से अनुमति लेकर के ही वहां जाएगी.