रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से डॉ. अजय कुमार के इस्तीफा देने के बाद से लगातार प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, आज किसी भी वक्त जेपीसीसी अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है. इसके साथ ही पांच कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं.
सूत्रों की मानें तो जेपीसीसी अध्यक्ष की दौड़ में रामेश्वर उरांव, कालीचरण मुंडा और सुबोधकांत सहाय सबसे आगे हैं. इन नामों में से किसी एक पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मुहर लगाया जा सकता है. इसके साथ ही पिछले दिनों महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष के साथ-साथ कार्यकारी अध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई थी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि झारखंड में भी अध्यक्ष के साथ-साथ पांच प्रमंडलों को ध्यान में रखते हुए पांच कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.
ये भी पढे़ं: रात भर मूरी स्टेशन पर खड़ी रही रांची-दुमका एक्सप्रेस, अहले सुबह लौटी वापस, यात्री हुए परेशान
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि किसी भी वक्त जेपीसीसी अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है. इसके लिए दिल्ली में प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की स्वीकृति के बाद जल्द ही अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो जाएगी. उन्होंने भी उम्मीद जताई है कि झारखंड में अध्यक्ष के साथ-साथ पांच प्रमंडल को ध्यान में रखते हुए पांच कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं.