ETV Bharat / city

झारखंड कांग्रेस कोआर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक संपन्न, आज से शुरू होगा प्रमंडलीय सम्मेलन कार्यक्रम

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 7:53 AM IST

झारखंड कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमिटी की प्रथम बैठक संपन्न हो गई है. कांग्रेस की इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने गिरिडीह में तीन दिवसीय चिंतन शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है.

jharkhand-congress-coordination-committee
कांग्रेस का सम्मेलन

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमिटी की प्रथम बैठक संपन्न हो गई है. कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता,कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत कई दूसरे वरीय नेता शामिल हुए. कांग्रेस की इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने गिरिडीह में तीन दिवसीय चिंतन शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें- चिंतन शिविर के बाद झारखंड में कांग्रेस का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन. 5 मार्च से 13 मार्च तक होगा आयोजन

कांग्रेस को मिली है नई ऊर्जा: बता दें कि कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमिटी (समन्वय समिति) की राज्यस्तरीय बैठक हर महीने के प्रथम सप्ताह में 5 तारीख के पहले ,जिलों में, 10 तारीख के पूर्व और प्रखंडों में 15 तारीख के पूर्व होना तय हुआ है.कोऑर्डिनेशन कमिटी की प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने कहा की सभी के अनुशासनपूर्ण सहयोग, उद्देश्यपूर्ण सहभागिता ने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती दी है संगठन को नयी ऊर्जा मिली है.

कांग्रेस की नीतियों को जनता तक पहुंचाएं: प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आम जनों तक पहुंचाने की प्रक्रिया एवं जिम्मेवारी स्पष्ट हो, निर्वाचित हुए प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय हो, जिम्मेदारी एवं जवाबदेही स्पष्ट हो एवं कार्यकर्ताओं की सक्रियता के आधार पर उनके मूल्यांकन की प्रक्रिया एवं उन्हें उचित स्थान देने की प्रक्रिया तय हो जिससे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता अपनी राजनैतिक भूमि का मजबूती के साथ निभा सके. इसलिए संगठन के अंतिम इकाई तक पहुंच कर संवाद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारी की जानकारी कोे बैठक में रखा.

ये भी पढे़ं- झारखंड में महागठबंधन में महाभारत से बढ़ा सियासी तापमान, बीजेपी ने कहा- सरकार में समन्वय की कमी

कार्यकर्ताओं के साथ संवाद जरूरी: नेता विधायक दल आलमगीर आलम ने भी चिंतन शिविर की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा की सरकार ने मौजूदा बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखने का काम किया है. पार्टी कार्यक्रमों के साथ साथ सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित प्रसारित करने के लिए भी संगठन को तैयार करना होगा इसलिए कार्यकर्ता संवाद जरूरी है. पांचों प्रमंडलीय सम्मेलन की सफलता के लिए सभी को जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर निचली इकाई के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.

सफल रहा चिंतन शिविर: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा की संगठन सशक्तिकरण के लिए सदस्यता अभियान को हम सभी को समग्र प्रयासों से सफल बनाने के लिए लगना होगा. जिस तरह चिंतन शिविर को हमलोगों ने सफल बनाया है. बुथ स्तरीय प्रखंड कमिटी और जिला कमिटी के लोगों की उपस्थिति इन सम्मेलनों मे सुनिश्चित हो उनकी बातों को ज्यादा से ज्यादा सुना जाए.

ये भी पढे़ं- बन्ना के बयान पर गरमाई झारखंड की राजनीति, आरजेडी ने कहा- दिक्कत है तो दे दें इस्तीफा, बीजेपी ने ली चुटकी

निरंतर चले प्रशिक्षण कार्यक्रम: डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं की पहचान एवं प्रशिक्षण की प्रक्रिया निरंतर चलनी चाहिए. मोर्चा, प्रकोष्ठ का मुख्य संगठन के साथ समन्वय सुनिश्चित हो. संगठन जिला और प्रखण्ड में संवाद स्थापित कर जमीनी मुद्दों पर समाधान या आन्दोलन की रूप रेखा तैयार की जाए ताकि पार्टी का जनाधार बढ़े. कोऑर्डिनेशन कमिटी के सभी सदस्यों ने कमिटी की बैठक को जिला एंव प्रखंड स्तर तक निरंतर आहूत किये जाने पर बल देते हुए जल्द से जल्द सांगठनिक कमिटी को गठित करने को जरूरी बताया साथ ही साथ सदस्यता अभियान को सफल बनाने की बात कही.

5 मार्च से शुरू होगा प्रमंडलीय सम्मेलन: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को निर्देश दिया कि 5 मार्च से आरंभ होनेवाले प्रमंडलीय सम्मेलन कार्यक्रम में संबंधित प्रमंडल के अंतर्गत सभी जिले के अध्यक्ष व पदाधिकारी, प्रखण्ड अध्यक्ष व पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष व पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व सांसद व विधायक, संबद्ध प्रमंडलों के लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी, एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, सभी अग्रिम संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारी, जन-जागरण अभियान के प्रभारी/सह-प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, सदस्यता जिला व विधानसभा प्रभारी, वर्तमान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत के अध्यक्ष व पदाधिकारी, साथ ही को-आपरेटिव, एनजीओ और अन्य मुख्य संगठनों के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जो इस उपरोक्त श्रेणी मे नहीं आते है, परन्तु कांग्रेस विचार धारा से संबंध रखते है कि उपस्थिति सुनिश्चित हो.

रांची आएंगे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे अपने तीन दिवसीय प्रमण्डलीय स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज ( 05 मार्च ) सुबह 08ः20 बजे रांची पहुंचेंगे. जहां से वे सड़क मार्ग से ओरमांझी, रामगढ़ होते हुए हजारीबाग पहुचेंगे. 11 बजे से हजारीनगर भवन में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने के बाद वे 4 बजे शाम देवगर के लिए रवाना हो जाएंगे.

कांग्रेस प्रभारी का तीन दिवसीय कार्यक्रम

दिनांकजिलाकार्यक्रम
5 मार्च 2022हजारीबागप्रमंडल स्तरीय सम्मेलन
6 मार्च 2022देवघरदुमका के लिए प्रस्थान
6 मार्च 2022दुमकाप्रमंडल स्तरीय सम्मेलन
7 मार्च 2022रांची

प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन

प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक

प्रदेश प्रवक्ताओं एवं सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर के साथ बैठक

दिल्ली के लिए रवाना

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमिटी की प्रथम बैठक संपन्न हो गई है. कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता,कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत कई दूसरे वरीय नेता शामिल हुए. कांग्रेस की इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने गिरिडीह में तीन दिवसीय चिंतन शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें- चिंतन शिविर के बाद झारखंड में कांग्रेस का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन. 5 मार्च से 13 मार्च तक होगा आयोजन

कांग्रेस को मिली है नई ऊर्जा: बता दें कि कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमिटी (समन्वय समिति) की राज्यस्तरीय बैठक हर महीने के प्रथम सप्ताह में 5 तारीख के पहले ,जिलों में, 10 तारीख के पूर्व और प्रखंडों में 15 तारीख के पूर्व होना तय हुआ है.कोऑर्डिनेशन कमिटी की प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने कहा की सभी के अनुशासनपूर्ण सहयोग, उद्देश्यपूर्ण सहभागिता ने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती दी है संगठन को नयी ऊर्जा मिली है.

कांग्रेस की नीतियों को जनता तक पहुंचाएं: प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आम जनों तक पहुंचाने की प्रक्रिया एवं जिम्मेवारी स्पष्ट हो, निर्वाचित हुए प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय हो, जिम्मेदारी एवं जवाबदेही स्पष्ट हो एवं कार्यकर्ताओं की सक्रियता के आधार पर उनके मूल्यांकन की प्रक्रिया एवं उन्हें उचित स्थान देने की प्रक्रिया तय हो जिससे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता अपनी राजनैतिक भूमि का मजबूती के साथ निभा सके. इसलिए संगठन के अंतिम इकाई तक पहुंच कर संवाद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारी की जानकारी कोे बैठक में रखा.

ये भी पढे़ं- झारखंड में महागठबंधन में महाभारत से बढ़ा सियासी तापमान, बीजेपी ने कहा- सरकार में समन्वय की कमी

कार्यकर्ताओं के साथ संवाद जरूरी: नेता विधायक दल आलमगीर आलम ने भी चिंतन शिविर की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा की सरकार ने मौजूदा बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखने का काम किया है. पार्टी कार्यक्रमों के साथ साथ सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित प्रसारित करने के लिए भी संगठन को तैयार करना होगा इसलिए कार्यकर्ता संवाद जरूरी है. पांचों प्रमंडलीय सम्मेलन की सफलता के लिए सभी को जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर निचली इकाई के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.

सफल रहा चिंतन शिविर: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा की संगठन सशक्तिकरण के लिए सदस्यता अभियान को हम सभी को समग्र प्रयासों से सफल बनाने के लिए लगना होगा. जिस तरह चिंतन शिविर को हमलोगों ने सफल बनाया है. बुथ स्तरीय प्रखंड कमिटी और जिला कमिटी के लोगों की उपस्थिति इन सम्मेलनों मे सुनिश्चित हो उनकी बातों को ज्यादा से ज्यादा सुना जाए.

ये भी पढे़ं- बन्ना के बयान पर गरमाई झारखंड की राजनीति, आरजेडी ने कहा- दिक्कत है तो दे दें इस्तीफा, बीजेपी ने ली चुटकी

निरंतर चले प्रशिक्षण कार्यक्रम: डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं की पहचान एवं प्रशिक्षण की प्रक्रिया निरंतर चलनी चाहिए. मोर्चा, प्रकोष्ठ का मुख्य संगठन के साथ समन्वय सुनिश्चित हो. संगठन जिला और प्रखण्ड में संवाद स्थापित कर जमीनी मुद्दों पर समाधान या आन्दोलन की रूप रेखा तैयार की जाए ताकि पार्टी का जनाधार बढ़े. कोऑर्डिनेशन कमिटी के सभी सदस्यों ने कमिटी की बैठक को जिला एंव प्रखंड स्तर तक निरंतर आहूत किये जाने पर बल देते हुए जल्द से जल्द सांगठनिक कमिटी को गठित करने को जरूरी बताया साथ ही साथ सदस्यता अभियान को सफल बनाने की बात कही.

5 मार्च से शुरू होगा प्रमंडलीय सम्मेलन: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को निर्देश दिया कि 5 मार्च से आरंभ होनेवाले प्रमंडलीय सम्मेलन कार्यक्रम में संबंधित प्रमंडल के अंतर्गत सभी जिले के अध्यक्ष व पदाधिकारी, प्रखण्ड अध्यक्ष व पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष व पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व सांसद व विधायक, संबद्ध प्रमंडलों के लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी, एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, सभी अग्रिम संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारी, जन-जागरण अभियान के प्रभारी/सह-प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, सदस्यता जिला व विधानसभा प्रभारी, वर्तमान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत के अध्यक्ष व पदाधिकारी, साथ ही को-आपरेटिव, एनजीओ और अन्य मुख्य संगठनों के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जो इस उपरोक्त श्रेणी मे नहीं आते है, परन्तु कांग्रेस विचार धारा से संबंध रखते है कि उपस्थिति सुनिश्चित हो.

रांची आएंगे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे अपने तीन दिवसीय प्रमण्डलीय स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज ( 05 मार्च ) सुबह 08ः20 बजे रांची पहुंचेंगे. जहां से वे सड़क मार्ग से ओरमांझी, रामगढ़ होते हुए हजारीबाग पहुचेंगे. 11 बजे से हजारीनगर भवन में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने के बाद वे 4 बजे शाम देवगर के लिए रवाना हो जाएंगे.

कांग्रेस प्रभारी का तीन दिवसीय कार्यक्रम

दिनांकजिलाकार्यक्रम
5 मार्च 2022हजारीबागप्रमंडल स्तरीय सम्मेलन
6 मार्च 2022देवघरदुमका के लिए प्रस्थान
6 मार्च 2022दुमकाप्रमंडल स्तरीय सम्मेलन
7 मार्च 2022रांची

प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन

प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक

प्रदेश प्रवक्ताओं एवं सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर के साथ बैठक

दिल्ली के लिए रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.