रांचीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की धमक झारखंड बीजेपी में साफ दिखाई दे रही है. झारखंड भाजपा के नेता यूपी चुनावी में प्रचार करेंगे. झारखंड भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह पहले ही उत्तर प्रदेश जा चुके हैं. झारखंड से यूपी जाने वाले सैकड़ों कार्यकर्ता वैसे क्षेत्रों में काम करेंगे जो झारखंड से सटे इलाके हैं. भाषाई और जातिगत संबंधों को ध्यान में रखकर इन्हें खास तौर पर लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: भाजपा ने उतारी बिहार के नेताओं की फौज
अगले वर्ष फरवरी मार्च में होनेवाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. कहा जाता है कि यूपी का चुनाव परिणाम देश के भविष्य की राजनीति तय करती है. ऐसे में इसको लेकर सियासी हलचल कई महीने पहले से ही देखी जा रही है. सत्तारूढ़ भाजपा के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है. शायद यही वजह है कि भाजपा के दिग्गज थींक टेंक से लेकर स्टार प्रचारकों को पहले से ही सूची तैयार कर सियासी संग्राम के लिए तैयार रहने को कहा गया है. उत्तर प्रदेश के चुनावी जंग में झारखंड सहित पड़ोसी राज्यों के भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को लगाया जा रहा है.