रांची: बार लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क को लेकर झारखंड बार एंड रेस्टो एसोसिएशन ने विभाग के फैसले का विरोध किया है. उनका कहना है कि लॉकडाउन के चलते करीब 5 महीने कारोबार पूरी तरह से बंद रहा. जब इसके संचालन की अनुमति मिली है तो उत्पाद विभाग की ओर से पूरा लाइसेंस शुल्क जमा करने की बात कही जा रही है. एसोसिएशन का कहना है कि विभाग को चाहिए कि वह संचालन की अवधि के दौरान का ही लाइसेंस शुल्क ले.
ये भी पढ़े- रांची: घायल जवानों से मिले मंत्री रामेश्वर उरांव, बेरमो और दुमका में महागठबंधन की जीत का दावा किया
झारखंड बार एंड रेस्त्रां एसोसिएशन का विभाग और सरकार दोनों से आग्रह है कि उनकी परेशानियों को देखते हुए लाइसेंस फी में रियायत दी जाए ताकि राज्य के व्यवसायी अपने व्यवसाय को खड़ा कर सके और इससे जुड़े हजारों लोगों को रोजगार भी सुनिश्चित हो सके.