रांचीः झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो गुजरात के स्पीकर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. गुजरात के नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास टेंट सिटी में दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत 25 नवंबर को होगी. इस आयोजन का नाम आल इंडिया प्रीसाइडिंग आफिसर्स कॉन्फ्रेंस है.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
इस वार्षिक कार्यक्रम को स्पीकर सम्मेलन कहा जाता है. इसमें लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारी शामिल होते हैं. इस कार्यक्रम का मकसद इन सबके बीच संवाद को बेहतर और सुविधाजनक बनाना है.
ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार का खजाना खाली, विकास के लिए केंद्र सरकार से है उम्मीद: कांग्रेस
स्पीकर सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही देशभर से प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. झारखंड से विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम का समापन 26 नवंबर को होगा.