रांची: शनिवार को विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने सदर अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया. टीका लगवाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, इसीलिए सभी सावधानियों को बरतने की जरूरत है. कोरोना टीका लेना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है. वर्तमान में जो स्थिति है ऐसे समय में थोड़ी सी भी लापरवाही पूरे समाज को परेशान कर सकता है.
ये भी पढ़ें- राज्य में फिर से बढ़ा कोरोना का प्रकोप, शुक्रवार को पाए गए 105 नए संक्रमित मरीज
विधानसभा अध्यक्ष को लगाया गया कोविशील्ड टीका
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के टीका लेने के बाद सिविल सर्जन विजय बिहारी प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष को कोविशील्ड का टीका लगाया गया है. अब 28 दिन के बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा.
विष्णु भैया की बिगड़ी स्वास्थ्य को लेकर की चिंता जाहिर
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया की बिगड़ी तबीयत को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत को देखकर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है और उनसे आग्रह किया है कि डॉक्टरों की निगरानी में रहे ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.
राजधानी सहित राज्य में सभी गणमान्य लोग टीका ले रहे हैं ताकि लोग इन्हें देखकर टीकाकरण के अनुसार पहुंचकर टीका ले सकें. अभी तक राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, विधानसभा अध्यक्ष, सांसद सहित कई गणमान्य लोग टीका ले चुके हैं और लोगों को संदेश दे रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका ले सकें.