रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की रणभेरी बज चुकी है. जंग के मैदान में हर कोई जीत की पताका लहराने के लिए पूरी मशक्कत से पसीना बहा रहा है. गठबंधन को लेकर भी तमाम दलों के बीच जमकर उठा-पटक हो रही है. कहीं टिकट मिलने की खुशी है तो कहीं टिकट कटने से नाराजगी. नाराज नेता पाला भी खूब बदल रहे हैं. चुनावी मौसम में हर पर नई हवा बह रही है.
- जेएमएम के पूर्व विधायक अकील अख्तर आजसू में हुए शामिल.
- पाकुड़ से विधायक थे अकील अख्तर, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज
- महागठबंधन में कांग्रेस को मिली है पाकुड़ सीट
- लोहरदगा से सुखदेव भगत का टिकट हुआ फाइनल, बीजेपी प्रत्याशी होंगे सुखदेव. आज करेंगे नामांकन
- पलामू जिला के विधानसभा सीटों के बीजेपी प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन, सीएम रघुवर दास समेत कई वरीय नेता होंगे शामिल
- पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन
- गिरिनाथ सिंह के नाम पर अभी तक कोई फैसला नहीं
- निरसा विधायक अरूप चटर्जी और जनार्दन प्रसाद द्विवेदी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात, महागठबंधन में शामिल होने को लेकर हुई चर्चा
- टिकट कटने से नाराज बीजेपी नेता विष्णु भैया ने की पार्टी छोड़ने की घोषणा