रांचीः सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य के सभी प्रखंडों पर हर शनिवार को जनता के समस्याओं के निदान के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में शनिवार को कांके प्रखंड मुख्यालय में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनी. मौके पर एक शिकायतकर्ता ने कहा की पिछले 1 साल से ऑनलाइन नाम चढ़ाने को लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उरुगुट्टू पंचायत के राजस्व कर्मचारी पैसे का डिमांड करता है जिसके वजह से अभी तक उनका काम नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: कुम्हारों की स्थिति दयनीय, सरकार से मिला कोरा आश्वासन
वहीं, मौके पर मौजूद झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मो. असलम ने कहा कि प्रखंड स्तर पर ग्रामीणों की समस्या को लेकर प्रखंड मुख्यालय में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन किया गया है, ताकि जो जनता बार-बार सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाकर थक जाते हैं और उनका काम नहीं होता है. अब उन लोगों का काम जनता दरबार के माध्यम से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे.