रांची: झारखंड सरकार में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की पावर लिफ्टर सुजाता भगत ने शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर लिया. भगत ने पिछले दिनों उन्होंने अपनी सर्विस से वीआरएस लिया है. बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
इस मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के पर भरोसा करके लोग बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. इसके साथ ही खेल जगत से जुड़े लोग भी बीजेपी की तरफ झुकाव बढ़ रहा है. पिछले दिनों राजधानी में बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रभारी शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में लगभग 400 खिलाड़ियों ने पार्टी की सदस्यता हासिल की थी. इस मौके पर भगत ने कहा कि वह खेल के साथ पार्टी के माध्यम से समाज सेवा से जुड़ना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें- ऑटोमोबाइल सेक्टर के बाद स्टील उद्योग पर 'आफत', झेल रहे दोहरी मंदी की
कौन हैं सुजाता भगत ?
भगत ने 2011 में एशिया लेवल पर गोल्ड मेडल हासिल किया था. वहीं जापान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में 2012 में गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं एशिया लेवल में 2014 में गोल्ड मेडल हासिल किया और यूरोप में आयोजित प्रतिस्पर्धा में 2015 में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वहीं यूएसए में उन्होंने 2017 में गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि लॉस एंजेलिस में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया.