ETV Bharat / city

झारखंड में 28 फरवरी से मिलेगा इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड, जैक की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं छात्र - Matric and Inter exam

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी. 28 फरवरी से इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड और एक मार्च से मैट्रिक का एडमिट कार्ड जैक की वेबसाइट से छात्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Jharkhand Academic Council
झारखंड एकेडमिक काउंसिल
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 2:00 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है .यह दोनों परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी. वही प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 3 मार्च से 22 मार्च तक संचालित होगी और इन परीक्षाओं को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस वर्ष दोगुने सेंटर पर परीक्षा के आयोजन को लेकर पूरी योजना तैयार की है.


ये भी पढ़ें- झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित, 24 मार्च से शुरू होगी दोनों परीक्षा

24 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

कोरोना महामारी के मद्देनजर वर्ष 2021 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नहीं ले गई थी. विद्यार्थियों को इंटरनल एसेसमेंट के जरिए 9 वीं और ग्यारहवीं परीक्षा के आधार पर प्रमोट किया गया था. लेकिन कोरोना महामारी के कम होते रफ्तार को देखते हुए वर्ष 2022 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जा रही है.यह परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होगी .जबकि प्रैक्टिकल की परीक्षा 3 मार्च से 22 मार्च तक होगी. प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक जैक की वेबसाइट के माध्यम से 23 मार्च तक अपलोड कर दिया जाएगा. जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं होगी उन विषयों में ही आंतरिक मूल्यांकन होगा. प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल एसेसमेंट की प्रक्रिया स्कूल और कॉलेज के स्तर पर पूरी की जाएगी. 28 फरवरी से इंटरमीडिएट की एडमिट कार्ड और एक मार्च से मैट्रिक का एडमिट कार्ड जैक की वेबसाइट से डाउनलोड होगा.

देखें वीडियो
7 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा: बताते चलें कि इस वर्ष सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कई कदम उठाए जा रहे हैं. मैट्रिक परीक्षा में लगभग 4 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. जबकि इंटर परीक्षा में 3 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के निर्देश पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जैक इंटरमीडिएट परीक्षा और मैट्रिक परीक्षा दो पालियो में निर्धारित किया है. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली सुबह 9:45 बजे से शुरू होकर 11:20 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली 11:25 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक संचालित होगी. इसी तरह इंटर की परीक्षाएं भी सेकंड हाफ में दो पालियों में ली जाएगी. इंटर की पहली पाली की परीक्षा 2 बजे से 3:35 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 3:40 बजे से 5:20 तक आयोजित की जाएगी.

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ली जाएगी. इस दरम्यान परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के बीच उचित दूरी की व्यवस्था होगी. सैनिटाइजर और मास्क एडमिट कार्ड के साथ साथ अनिवार्य किया गया है. साफ सफाई के अलावे दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए क्लासरूम में अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले परीक्षा की तुलना में इस परीक्षा में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी दोगुनी की जा रही है. झारखंड एकेडमी काउंसिल की ओर से परीक्षा केंद्रों का चयन भी कर लिया गया है. परीक्षा कर्मचारियों, नॉन टीचिंग, टीचिंग कर्मचारियों और परीक्षार्थियों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए पिछले सत्र की तुलना में इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है .यह दोनों परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी. वही प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 3 मार्च से 22 मार्च तक संचालित होगी और इन परीक्षाओं को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस वर्ष दोगुने सेंटर पर परीक्षा के आयोजन को लेकर पूरी योजना तैयार की है.


ये भी पढ़ें- झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित, 24 मार्च से शुरू होगी दोनों परीक्षा

24 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

कोरोना महामारी के मद्देनजर वर्ष 2021 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नहीं ले गई थी. विद्यार्थियों को इंटरनल एसेसमेंट के जरिए 9 वीं और ग्यारहवीं परीक्षा के आधार पर प्रमोट किया गया था. लेकिन कोरोना महामारी के कम होते रफ्तार को देखते हुए वर्ष 2022 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जा रही है.यह परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होगी .जबकि प्रैक्टिकल की परीक्षा 3 मार्च से 22 मार्च तक होगी. प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक जैक की वेबसाइट के माध्यम से 23 मार्च तक अपलोड कर दिया जाएगा. जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं होगी उन विषयों में ही आंतरिक मूल्यांकन होगा. प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल एसेसमेंट की प्रक्रिया स्कूल और कॉलेज के स्तर पर पूरी की जाएगी. 28 फरवरी से इंटरमीडिएट की एडमिट कार्ड और एक मार्च से मैट्रिक का एडमिट कार्ड जैक की वेबसाइट से डाउनलोड होगा.

देखें वीडियो
7 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा: बताते चलें कि इस वर्ष सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कई कदम उठाए जा रहे हैं. मैट्रिक परीक्षा में लगभग 4 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. जबकि इंटर परीक्षा में 3 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के निर्देश पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जैक इंटरमीडिएट परीक्षा और मैट्रिक परीक्षा दो पालियो में निर्धारित किया है. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली सुबह 9:45 बजे से शुरू होकर 11:20 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली 11:25 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक संचालित होगी. इसी तरह इंटर की परीक्षाएं भी सेकंड हाफ में दो पालियों में ली जाएगी. इंटर की पहली पाली की परीक्षा 2 बजे से 3:35 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 3:40 बजे से 5:20 तक आयोजित की जाएगी.

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ली जाएगी. इस दरम्यान परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के बीच उचित दूरी की व्यवस्था होगी. सैनिटाइजर और मास्क एडमिट कार्ड के साथ साथ अनिवार्य किया गया है. साफ सफाई के अलावे दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए क्लासरूम में अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले परीक्षा की तुलना में इस परीक्षा में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी दोगुनी की जा रही है. झारखंड एकेडमी काउंसिल की ओर से परीक्षा केंद्रों का चयन भी कर लिया गया है. परीक्षा कर्मचारियों, नॉन टीचिंग, टीचिंग कर्मचारियों और परीक्षार्थियों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए पिछले सत्र की तुलना में इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.