रांची: नगर विकास विभाग सचिव ने सभी नगर निकाय को मानसून आने से पहले नालियों की सफाई का निर्देश जारी किया है. इसके तहत मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों को नालियों की गहराई से सफाई का निर्देश दिया है.
रांची नगर निगम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर रजनीश कुमार ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर विकास विभाग के सचिव ने निर्देश दिया है और इसके तहत 1 सप्ताह के अंदर शहर की सभी नालियों की गहराई से साफ सफाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि 1 जून के बाद कभी भी मानसून दस्तक दे सकता है. ऐसे में आम लोगों को जल जमाव और नालियों के पानी की वजह से समस्या न हो. इसके लिए सफाई कार्य किए जाने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- रांचीः निजी स्कूल फीस की माफी पर बीजेपी ने लिया सरकार को आड़े हाथों, कहा- CM करें हस्तक्षेप
बता दें कि 1 जून के बाद कभी भी मानसून आने की उम्मीद है. ऐसे में शहर में किसी भी तरह के जलजमाव की समस्या न हो और नालियों का पानी सड़क पर ना आए. इसको ध्यान में रखते हुए नालियों की साफ-सफाई का निर्देश नगर विकास विभाग के ने जारी किया है.