ETV Bharat / city

रांची में महंगाई ने ईद के बाजार को किया फीका, नहीं पहुंच रहे खरीदार - रांची न्यूज

रांची में ईद का बाजार सज गया है. बाजार में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग खरीदारी करने पहुंचे हैं, जिससे बाजार में रौनक है. लोग बाजार पहुंच रहे हैं लेकिन महंगाई के कारण पसंद की चीजें नहीं खरीद पा रहे हैं.

Eid market in Ranchi
रांची में महंगाई ने बिगाड़ा ईद की बाजार का सूरत
author img

By

Published : May 2, 2022, 8:22 PM IST

रांची: बढ़ती महंगाई का असर ईद के बाजारों पर दिख रहा है. स्थिति यह है कि सेवई और कपड़े से लेकर सभी चीजों की कीमत आसमान छू रही है. रांची में सेवई, लच्छा, खजूर, इत्र और कपड़े के बाजार सज गए हैं. इन बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगी है, लेकिन दुकानदारों के अपेक्षा के अनुरूप बिक्री नहीं हो रही है. ग्राहक कहते हैं कि महंगाई की वजह से बजट बिगड़ गया है. थोड़े-थोड़े सामान की खरीदारी कर काम चलाने को मजबूर हैं.


यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में ईद को लेकर बाजार में रौनकः डिमांड में विदेशी टोपी और इत्र


प्रेम और भाईचारा का पर्व ईद को लेकर बाजार में उत्साह चरम पर है. इस साल ईद 3 मई यानी मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इस दिन नये कपड़े और घरों में तरह-तरह के पकवान बनाने की परंपरा है. इसकी तैयारियां मुस्लिस समाज के लोगों ने पूरी कर ली है. हालांकि, इन सबके बीच महंगाई का असर ईद के बाजारों पर भी दिख रहा है. ईद के सामान खरीदने पहुंचे ग्राहकों की मानें तो कोरोना के कारण दो वर्ष के बाद ईद पूरे उत्साह के साथ इस वर्ष मनाने की तैयारी है. लेकिन प्रत्येक सामान के दामों में करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है. इससे खरीदारी करना मुश्किल हो गया है.

देखें स्पेशल स्टोरी



ईद बाजार में सामानों का दाम
घी लच्छाः 600 रुपये
गिफ्ट पैकः 300 से 500 रुपये
सुखा मेवाः 80 रुपये डब्बा
ताजमहल लच्छाः 150 से 200 रुपये
वाराणसी लच्छाः 120 से 160 रुपये
फलूदाः 40 से 70 रुपये पीस
खोवा, लखनवी, बकरखानीः 100 रुपये पीस
कश्मीरी बकरखानीः 50 से 60 रुपये पीस
खोवा महबूबीः 60 रुपये पीस
प्लेन बकरखानीः 50 रुपये पीस
हिजाबः 500-1200 रुपये



मेन रोड में सजा है ईद बाजार ः राजधानी रांची के मेन रोड में ईद का बाजार सजा हुआ है, जहां सेवई से लेकर कपड़ा, टोपी, इत्र, चप्पल, जूता, चश्मा, क्रोकरी और खाने-पीने तक के दुकान सजे हैं. देर शाम तक इस बाजार में लोग खरीदारी करते दिखे. मुस्लिस समाज के अधिकतर लोग खरीदारी करने में जुटे हैं, जो काम चलाने लायक ही खरीदारी कर रहे थे. बाजार में बच्चे काफी उत्साहित दिखे, जो नये कपड़ा और खिलौने की खरीदारी से खुश थे.

रांची: बढ़ती महंगाई का असर ईद के बाजारों पर दिख रहा है. स्थिति यह है कि सेवई और कपड़े से लेकर सभी चीजों की कीमत आसमान छू रही है. रांची में सेवई, लच्छा, खजूर, इत्र और कपड़े के बाजार सज गए हैं. इन बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगी है, लेकिन दुकानदारों के अपेक्षा के अनुरूप बिक्री नहीं हो रही है. ग्राहक कहते हैं कि महंगाई की वजह से बजट बिगड़ गया है. थोड़े-थोड़े सामान की खरीदारी कर काम चलाने को मजबूर हैं.


यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में ईद को लेकर बाजार में रौनकः डिमांड में विदेशी टोपी और इत्र


प्रेम और भाईचारा का पर्व ईद को लेकर बाजार में उत्साह चरम पर है. इस साल ईद 3 मई यानी मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इस दिन नये कपड़े और घरों में तरह-तरह के पकवान बनाने की परंपरा है. इसकी तैयारियां मुस्लिस समाज के लोगों ने पूरी कर ली है. हालांकि, इन सबके बीच महंगाई का असर ईद के बाजारों पर भी दिख रहा है. ईद के सामान खरीदने पहुंचे ग्राहकों की मानें तो कोरोना के कारण दो वर्ष के बाद ईद पूरे उत्साह के साथ इस वर्ष मनाने की तैयारी है. लेकिन प्रत्येक सामान के दामों में करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है. इससे खरीदारी करना मुश्किल हो गया है.

देखें स्पेशल स्टोरी



ईद बाजार में सामानों का दाम
घी लच्छाः 600 रुपये
गिफ्ट पैकः 300 से 500 रुपये
सुखा मेवाः 80 रुपये डब्बा
ताजमहल लच्छाः 150 से 200 रुपये
वाराणसी लच्छाः 120 से 160 रुपये
फलूदाः 40 से 70 रुपये पीस
खोवा, लखनवी, बकरखानीः 100 रुपये पीस
कश्मीरी बकरखानीः 50 से 60 रुपये पीस
खोवा महबूबीः 60 रुपये पीस
प्लेन बकरखानीः 50 रुपये पीस
हिजाबः 500-1200 रुपये



मेन रोड में सजा है ईद बाजार ः राजधानी रांची के मेन रोड में ईद का बाजार सजा हुआ है, जहां सेवई से लेकर कपड़ा, टोपी, इत्र, चप्पल, जूता, चश्मा, क्रोकरी और खाने-पीने तक के दुकान सजे हैं. देर शाम तक इस बाजार में लोग खरीदारी करते दिखे. मुस्लिस समाज के अधिकतर लोग खरीदारी करने में जुटे हैं, जो काम चलाने लायक ही खरीदारी कर रहे थे. बाजार में बच्चे काफी उत्साहित दिखे, जो नये कपड़ा और खिलौने की खरीदारी से खुश थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.