रांची: तीरंदाजी विश्वकप में भारतीय महिला टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5-4 से मेक्सिको को फाइनल में पराजित किया है. दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की है. ये तीनों खिलाड़ी झारखंड की हैं. ऐसे में झारखंड के खेल प्रेमियों ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- रिम्स में लगाए गए 100 IRB-9 के जवान, लोगों की जान बचाने में बटाएंगे हाथ
खेल जगत में खुशी की लहर
शनिवार को ही दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमालिका बारी ने भारतीय महिला रिकर्व टीम ने स्पेन पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करके तीरंदाजी विश्वकप के पहले चरण के फाइनल में प्रवेश किया था और आज यह टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5-4 से मेक्सिको को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इन तीनों खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के बाद झारखंड के खेल प्रेमियों और खेल जगत में खुशी की लहर है.
तीनों झारखंड की खिलाड़ी
ये तीनों खिलाड़ी झारखंड की हैं. दीपिका कुमारी पहले ही ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकी हैं. अब यह दोनों खिलाड़ी कमलिका बारी और अंकिता भगत भी ओलंपिक के दौड़ में शामिल हो चुकी हैं. दीपिका 2012 और 2016 के ओलंपिक में भाग ले चुकी हैं. अंकिता भगत और कोमलिका बारी पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगी. तीनों टाटा आर्चरी अकादमी की ट्रेनी रह चुकी हैं.