ETV Bharat / city

India Vs New Zealand T20 मैच: रांची पहुंचने लगे खेल प्रेमी, टिकटों की बिक्री का कर रहे इंतजार - रांची में मैच

भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच ( India Vs New Zealand T20) रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA) में होने वाला है. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब लोग टिकट खरीदने के लिए इंतजार कर रहे हैं. टिकट के लिए दूसरे राज्यों से भी लोग रांच पहुंच रहे हैं.

India Vs New Zealand T20 match
India Vs New Zealand T20 match
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 12:36 PM IST

रांची: 19 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच (India Vs New Zealand T20) रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA) में खेला जाएगा. लगभग दो साल के बाद एक बार फिर रांची के JSCA स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इसे लेकर जेएससीए की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. दूसरी ओर क्रिकेट प्रेमी भी इस मैच का लुफ्त उठाने को लेकर उत्साहित हैं. हालांकि, वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के प्रशंसक थोड़े दुखी जरूर हैं.

पिछले 2 साल से रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA) में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. 8 मार्च 2019 को यहां पर आखरी बार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया था. जबकि 4 साल पहले 7 अक्टूबर 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबला खेला गया था. झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों खासकर रांची के लोगों के लिए 19 नवंबर का मैच खास होगा क्योंकि एक लंबे अरसे के बाद लोगों को अपने शहर में अपने पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा. जेएससीए को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे T20 मैच को लेकर मेजबानी मिली है. इससे एक तरफ जहां जेएससीए प्रबंधन उत्साहित है और मैच की मेजबानी और आयोजन को लेकर हर तरह की तैयारियों में जुटी है. तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेट प्रेमी और दर्शक भी इस मैच का लुफ्त उठाने को लेकर उत्साहित हैं.

देखें वीडिय

ये भी पढ़ें: India Vs New Zealand: 19 नवंबर को रांची में होगा दूसरा मुकाबला, रोहित शर्मा बने कप्तान, जानिए टीम में किस-किसको मिली जगह

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद उदास है क्रिकेट प्रेमी
हालांकि, टीम इंडिया का वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद खेल प्रेमियों में उदासी भी है. लेकिन रांची में आयोजित इस मैच को देखने के लिए स्थानीय लोग उत्साहित हैं. रांची के जेएससीए स्टेडियम में आम लोगों के लिए काउंटर पर टिकट की बिक्री 15 नवंबर से शुरू होगा.सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टिकटों की बिक्री 15,16, 17 नवंबर को होगा. भारत और इंडिया के बीच इस मैच को लेकर जेएससीए पूरी तरह तैयार है.

स्टेडियम के बाहर खेल प्रेमी
स्टेडियम के बाहर ऐसे कई खेल प्रेमी पहुंच रहे हैं जो बिहार या फिर अन्य राज्यों से रांची पहुंच चुके हैं और टिकटों की बिक्री के इंतजार में हैं ताकि वह भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 मैच का लुफ्त उठा सकें. लोगों का मानना है की जेएससीए स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहतर है. यहां टूर्नामेंट बेहतर होगा.

रांची: 19 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच (India Vs New Zealand T20) रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA) में खेला जाएगा. लगभग दो साल के बाद एक बार फिर रांची के JSCA स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इसे लेकर जेएससीए की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. दूसरी ओर क्रिकेट प्रेमी भी इस मैच का लुफ्त उठाने को लेकर उत्साहित हैं. हालांकि, वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के प्रशंसक थोड़े दुखी जरूर हैं.

पिछले 2 साल से रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA) में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. 8 मार्च 2019 को यहां पर आखरी बार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया था. जबकि 4 साल पहले 7 अक्टूबर 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबला खेला गया था. झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों खासकर रांची के लोगों के लिए 19 नवंबर का मैच खास होगा क्योंकि एक लंबे अरसे के बाद लोगों को अपने शहर में अपने पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा. जेएससीए को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे T20 मैच को लेकर मेजबानी मिली है. इससे एक तरफ जहां जेएससीए प्रबंधन उत्साहित है और मैच की मेजबानी और आयोजन को लेकर हर तरह की तैयारियों में जुटी है. तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेट प्रेमी और दर्शक भी इस मैच का लुफ्त उठाने को लेकर उत्साहित हैं.

देखें वीडिय

ये भी पढ़ें: India Vs New Zealand: 19 नवंबर को रांची में होगा दूसरा मुकाबला, रोहित शर्मा बने कप्तान, जानिए टीम में किस-किसको मिली जगह

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद उदास है क्रिकेट प्रेमी
हालांकि, टीम इंडिया का वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद खेल प्रेमियों में उदासी भी है. लेकिन रांची में आयोजित इस मैच को देखने के लिए स्थानीय लोग उत्साहित हैं. रांची के जेएससीए स्टेडियम में आम लोगों के लिए काउंटर पर टिकट की बिक्री 15 नवंबर से शुरू होगा.सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टिकटों की बिक्री 15,16, 17 नवंबर को होगा. भारत और इंडिया के बीच इस मैच को लेकर जेएससीए पूरी तरह तैयार है.

स्टेडियम के बाहर खेल प्रेमी
स्टेडियम के बाहर ऐसे कई खेल प्रेमी पहुंच रहे हैं जो बिहार या फिर अन्य राज्यों से रांची पहुंच चुके हैं और टिकटों की बिक्री के इंतजार में हैं ताकि वह भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 मैच का लुफ्त उठा सकें. लोगों का मानना है की जेएससीए स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहतर है. यहां टूर्नामेंट बेहतर होगा.

Last Updated : Nov 10, 2021, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.